Solver Gang Member Arrested In Saran: बिहार के सारण छपरा में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक और एसडीपीओ सदर राजकिशोर सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. बताया जाता है कि सिपाही भर्ती बोर्ड के एग्जाम के सॉल्वर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति आज यानी 11 अगस्त को होने वाले सिपाही भर्ती एग्जाम में सेटिंग करने के की तैयारी में पहुंचा था.
28 लड़कों के मूल प्रमाण पत्र के साथ पकड़ा गया
इस पूरी मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक और एसडीपीओ सदर राजकिशोर सिंह ने बताया कि सॉल्वर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से कई कागजात भी बरामद किए गए हैं. आरोपी की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के धोबावल गांव निवासी विनोद सिंह पिता योगेंद्र सिंह के रूप में की गई है. उसके पास से बड़ी संख्या में 28 लड़कों के मूल प्रमाण पत्र, 2 ब्लैंक चेक और एक कीपैड मोबाइल भी जब्त किया गया है. वहीं सॉल्वर गैंग के कुछ सदस्य पहले ही फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
एसपी कुमार आशीष के आदेश पर हुई कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक और एसडीपीओ सदर ने बताया कि ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के आदेश पर की गई है. सूचना लगातार मिल रही थी कि छपरा में कई कोचिंग संचालक और कुछ सेंटर के बीच लगातार तालमेल कर के सॉल्वर गैंग को संचालित करने का काम किया जा रहा था, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक आशीष के आदेश पर छापेमारी की जा रही थी. 11 अगस्त को होने वाले सिपाही भर्ती एग्जाम में ब्लूटूथ के साथ पेपर को सॉल्व करवाने की तैयारी थी.