गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में मंगलवार की शाम दिल दहला देनेवाली घटना हुई. यहां रिटायर्ड ऑर्मी जवान के लाइसेंसी बंदूक से इंजीनियर बेटे की गोली लगने से मौत का मामला सामने आया है. घटना नगर थाने के भीएम फिल्ड कॉलोनी की है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता को हिरासत में लिया है.  पुलिस ने कमरे से लाइसेंसी हथियार को जब्त कर लिया है. वहीं, घायल सेवानिवृत्त ऑर्मी जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


पिता से पूछताछ कर रही पुलिस


मृतक शंभू सिंह का 30 वर्षीय पुत्र इंजीनियर राजू कुमार सिंह बताया गया. घटना की जांच करने पहुंचे नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि घर में पिता-पुत्र के बीच नोंकझोक हुई, उसके बाद गोली चलने से मौत हुई है. गोली लगने के बाद परिजन राजू कुमार सिंह को सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां आते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल बोर्ड गठित की गई है. इस मामले में पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है.


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


इधर, घटना के बाद घर मे कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपित पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें - 


EOU Raid: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के 9 ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला


Mandar Ropeway: बांका पहुंचे नीतीश कुमार, पर्यटकों के लिए मंदार में रोपवे का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन


Bihar Politics: RJD के प्रशिक्षण शिविर पर सुशील मोदी का तंज, कहा- बेनामी सम्पत्ति बनाने का हुनर सिखाएगी आरजेडी