घर खर्च में मदद नहीं करते थे पिता, नाराज होकर बेटे ने कर दी हत्या, मां ने मचाई शोर तो उसकी भी ले ली जान
पुलिस हिरासत में निप्पू ने ये स्वीकार किया कि उसने, उसकी पत्नी और बेटे ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. उसने पुलिस को बताया कि उसका प्लान था कि दोनों को घर में मारकर आम लोगों को कोरोना से मौत बता देंगे पर ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में उसने उन्हें बेरहमी से मार डाला.
![घर खर्च में मदद नहीं करते थे पिता, नाराज होकर बेटे ने कर दी हत्या, मां ने मचाई शोर तो उसकी भी ले ली जान Bihar: son killed father and mother with the help of his wife and son in patna for money ann घर खर्च में मदद नहीं करते थे पिता, नाराज होकर बेटे ने कर दी हत्या, मां ने मचाई शोर तो उसकी भी ले ली जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/29/8e8a6c2b398376259de349bf5e124302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी चौक इलाके में गुरुवार को हुए रिटायर्ड शिक्षक दंपति की हत्या मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. वहीं, घटना में संलिप्त मृतक के बेटा, बहु और पोते को गिरफ्तार के जेल भेज दिया है. दरअसल, गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त इलाके के एक घर में दम्पति की लाश पड़ी हुई है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.
गला घोंट कर की गई थी हत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई, जिसके बाद मामले की जांच में जुटे एएसपी सदर संदीप सिंह ने रिटायर्ड शिक्षक के बेटे निप्पू, उसकी पत्नी और उसके बेटे अभिषेक की जांच कराई. जांच में निप्पू और अभिषेक के हाथों में खून के छींटे दिखे. ऐसे में सदर एएसपी ने निप्पू को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस की सख्ती के आगे निप्पू ने सारा राज उगल दिया.
घर खर्च के रुपयों के लिए की हत्या
निप्पू ने ये स्वीकार किया कि उसने, उसकी पत्नी और बेटे ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. उसने पुलिस को बताया कि उसका प्लान था कि दोनों को घर में मारकर आम लोगों को कोरोना से मौत बता देंगे पर ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में उसने उन्हें बेरहमी से मार डाला. पुलिस के सामने निप्पू जो पेशे से ऑटो चालक है, उसने बताया कि उसके इनकम से घर चलाना मुश्किल हो रहा था. पिता द्वारा एक रुपये की मदद नहीं मिलती थी और जो किराएदार थे उसे भी पिता ने हटा दिया था. इसी मजबूरी में उसने इतना खतरनाक कदम उठाया था.
यह भी पढ़ें -
एक्शन में नीतीश कुमार के मंत्री, अस्पताल निरीक्षण के दौरान मिली शिकायत का ऑन स्पॉट किया निपटारा
बिहार: डर की वजह से कोरोना जांच नहीं करा रहे ग्रामीण, टीकाकरण को लेकर भी कई भ्रांतियां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)