एक्शन मोड में SP लिपि सिंह, मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस की मानें तो गिरफ्तार किए गए पांचों अपराधी जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं और पहले से ही इनका आपराधिक इतिहास रहा है.
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले की पुलिस ने एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. जिला पुलिस ने रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 5 अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भी खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने ढाई लाख रुपये बरामद किए हैं. इसके साथ ही 9 एमएम का एक कार्बाइन, 9 एमएम के 5 कारतूस, 7.65 एमएम के 2 पिस्टल, 3 पिस्टल मैगजीन, 7.65 एमएम के 40 पीस कारतूस, तीन देशी कट्टा, 8 पीस 8 एमएम में कारतूस सहित हथियार बनाने का उपकरण भी जब्त किया है.
सभी आरोपियों का है आपराधिक इतिहास
पुलिस की मानें तो गिरफ्तार किए गए पांचों अपराधी जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं और पहले से ही इनका आपराधिक इतिहास रहा है. सहरसा पुलिस की इस कार्रवाई के संबंध में एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सौरबाजार थाना में भवेश कुमार नामक युवक की वेल्डिंग की दुकान में अवैध रूप से हथियार बनाने का काम होता है और वहां कुछ तस्कर भी आये हैं.
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम द्वारा वहां छापेमारी की गई और बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया गया. वहीं, मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें भवेश कुमार, मोहम्द मेहबूब और मिराज आलम शामिल हैं.
लूट का भी किया खुलासा
एसपी लिपि सिंह ने पीसी के दौरान एक और लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 30 जनवरी को जिले के बनमा इटहरी में एक सीएसपी संचालक से तीन अज्ञात अपराधियों ने 6 लाख 19 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से लूटे हुए ढाई लाख रुपये भी बरमाद किए गए हैं. तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.