Bihar News: एक्शन मोड में SP लिपी सिंह, एक साथ तीन लुटेरा गिरोह का किया खुलासा, कई हथियार बरामद
Saharsa News: हथियार और वाहन के अलावा बदमाशों के पास से छह बोतल विदेशी शराब को भी बरामद किया गया. एसपी की मानें तो इनकी गिरफ्तारी के बाद जिले में लूट जैसी घटनाओं पर विराम लगेगा.

सहरसा: बिहार में बढ़ते अपराध के बीच सहरसा जिले की एसपी लिपि सिंह ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. सहरसा में तीन लुटेरा गिरोह का खुलासा करते हुए उसने सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एसपी लिपि सिंह ने रविवार को कार्यालय में पीसी कर दी है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
उन्होंने कहा कि जिले के बनगांव थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग हथियार के साथ रहुआमनी स्थित मस्जिद के समीप कोई बड़ी अपराध करने की योजना बना रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और तीन अपराधियों को दबोच लिया. जबकि दो अपराधी मौके पर से भागने में सफल रहे.
लूटपाट की घटनाओं पर लगेगा विराम
गिरफ्तार बदमाशों में सन्नी झा, अभिषेक राज और हरेश्वर कुमार को शामिल हैं. इनके पास से तीन पिस्टल, एक देसी कट्टा और 17 जिंदा कारतूस के साथ-साथ एक थार एवं एक अपाचे बाइक व मोबाइल आदि सामान बरामद किया गया है. साथ ही साथ बदमाशों के पास से छह बोतल विदेशी शराब को भी बरामद किया गया. एसपी की मानें तो इनकी गिरफ्तारी के बाद जिले में लूट जैसी घटनाओं पर विराम लगेगा. यह लोग अक्सर हथियार के बल पर लूट जैसी घटना को अंजाम देते थे.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

