पटना: किशनगंज जिले के कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र में अपहरण के मामले में नाटकीय ढंग से पीड़िता खुद आरोपी को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गई. एसपी ऑफिस में पीड़िता ने आरोपी के निर्दोष होने की बात कही. दरअसल तीन जनवरी को कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र के धनगढ़ा पंचायत निवासी लड़की के पिता ने एक युवक पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी. पुलिस दबिश से परेशान प्रेमी जोड़े ने मीडिया को खबर कर सीधे एसपी के पास जाने की ठानी.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी. नाटकीय ढंग से एसपी ऑफिस पहुंची यह लड़की बालिग है और अपना जन्म प्रमाण पत्र दिखाकर सफाई दे रही है और अपने परिजनों को प्यार का दुश्मन बता रही है. उसका कहना है वह युवक से प्रेम करती है, जो गांव में मुख्यमंत्री जन नल योजना के ठेकेदारी का काम देखा करता था.
दोनों ने भागकर शादी की
युवती को उस युवक से प्यार हो गया है और परिवार के राजी न होने पर उसने 28 दिसंबर को ही भाग कर कोर्ट में शादी कर ली थी. युवती ने कहा, "मेरे पिता को यह मंजूर नहीं था, जिससे उन्होंने पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया, अब मैं अपने पति को बचाने पहुंची हूं."
एसपी ऑफिस पंहुचे युवक का कहना है कि वह युवती से प्रेम करता है और 28 दिसंबर को उन लोगों ने शादी कर ली थी. लेकिन लड़की के पिता को यह मंजूर न था और तीन जनवरी को उन्होंने अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया. जबकि लड़के ने शादी के तुरंत बाद लड़की के पिता को भी व्हाट्सएप्प पर शादी की जानकारी दी थी.
वहीं इस मामले में एसडीपीओ का कहना है यह जिले के कोढ़ोबाड़ी थाने का मामला है. लड़की के पिता ने लड़की को नाबालिग बताकर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. अभी जांच चल ही रही थी कि इस दौरान लड़की बरामद हो गई है. उसने जन्म और विवाह प्रमाण पत्र पुलिस को दिखा दिया है.
इसे भी पढ़ेंः
Republic Day: बांग्लादेश सेना की 122 सदस्य की टुकड़ी दिल्ली पहुंची, गणतंत्र दिवस परेड में लेगी हिस्सा
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने चीन को ठहराया कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार