बिहार: विधानमंडल में मिथिलांचल की पहचान, खास परिधान में पहुंचे ये विधायक
विधान मंडल में शपथ लेने पहुंचे केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा, विस्फी के विधायक हरि भूषण ठाकुर, और हायाघाट के विधायक राचंद्र प्रसाद खास परिधान में मिथिला के पाग और परिधान से सुसज्जित होकर विधान सभा पहुंचे
पटना : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद आज से विधानसभा के पहले सत्र की शुरूआत हो रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए पांच दिवसीय बिहार विधानमंडल का सत्र बदला-बदला सा नजर आ रहा है वहीं, पिछले सत्र तक दिखने वाले आधे से ज्यादा विधायक इस बार विधानसभा में नहीं दिख रहे जबकि 90 विधायक पहली बार सदन के सदस्य के तौर पर नजर आएंगे. विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है और इस बीच मिथिलांचल के परिधान में सुसज्जित नजर आ रहे हैं मिथिला के विधायक. आज सत्र के पहले दिन विधान मंडल में शपथ लेने पहुंचे केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा, विस्फी के विधायक हरि भूषण ठाकुर, और हायाघाट के विधायक राचंद्र प्रसाद खास परिधान में मिथिला के पाग और परिधान से सुसज्जित होकर विधान सभा पहुंचे सदस्यता ग्रहण करने. मिथिलांचल के मुद्दों के साथ सदन पहुंचे इन विधायकों ने अुने परिधान से एक बात तो साफ कर दी कि क्षेत्र की पहचान हीं सर्वोपरि है.
इस बीच विधान सभा में एक और नजारा खास दिखा जब चकाई के निर्दलीय विधायक सुमित सिंह खास अंदाज़ में विधान सभा में प्रवेश करते हुए दिखे. सभा में प्रवेश के पहले सभा को मंदिर मान सुमित सिंह ने पहले माथा टेका फिर सभा में प्रवेश किए.