कैमूर: कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच एक बार फिर से प्रवासी मजदूर बिहार लौटने लगे हैं. महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में काम करने वाले मजदूर फैक्ट्री बंद होने की वजह से घर वापस लौट रहे हैं. प्रवासी मजदूरों की वजह से संक्रमण ना फैले इस बाबत रेलवे स्टेशन पर ही उनके कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है. इसी क्रम में बिहार के कैमूर जिले में भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर भी मेडिकल कैम्प लगाया गया है. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी के लिए दो मजिस्ट्रेट और पांच पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की गई है. 


अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण


यात्रियों के ट्रेन से उतरते ही मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में उनका कोविड जांच कराया जा रहा है. वहीं, जो लोग कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन्हें कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है. सोमवार को जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर हावड़ा कालका मेल पहुंची. एक्सप्रेस के आने की सूचना पर मोहनिया एसडीएम अमरीशा बैंस और मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था और जांच कैंप का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.


एसडीएम ने एक और मजिस्ट्रेट को किया डिप्यूट


इस दौरान ट्रेन से उतरने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच कराई, जिसमें दो लोग पॉजिटिव पाए गए. ऐसे में उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा गया. मजिस्ट्रेट की कमी देखते हुए एसडीएम ने एक और मजिस्ट्रेट डिप्यूट कर दिया. ऐसे में भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर अब जांच दल के साथ दो मजिस्ट्रेट और पांच सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. 


इस संबंध में जानकारी देते हुए मोहनिया एसडीएम अमरीशा बैंस ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्टेशन पर ही जांच कराई जा रही है. जो लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन्हें कोविड केयर सेंटर भेज दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें - 


JDU एमएलसी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा- आपके 'दो कौड़ी' के सुझाव से नहीं चलती है सरकार


सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से फिर की बिहार लौटने की अपील, तेजस्वी ने दी ये सलाह