बिहारः दो ट्रकों में जुगाड़ के जरिए बनाया था स्पेशल बॉक्स, पुलिस ने जांच की तो मिली 50 लाख की शराब
पुलिस ने बॉक्स को गैस कटर से कटवाकर खुलवाया तो अंदर से मिली भारी मात्रा में शराब.गुप्त सूचना पर पुलिस हाईवे पर कर रही थी जांच, दोनों ट्रक के चालकों को किया गिरफ्तार.
अरवलः पुलिस का शराब माफिया पर नकेल कसने की कवायद जारी है. रविवार को पटना उत्पाद विभाग और मेहेंदिया थाने की पुलिस ने शराब लदे दो ट्रकों को जब्त किया. दोनों ट्रकों से बरामद शराब की कीमत 50 लाख से ऊपर की बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों चालकों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
गुप्त सूचना मिलने के बाद एनएच-139 पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रहे कई ट्रकों की जांच की गई जिसमें दो ट्रकों में बॉक्स बनाकर शराब छुपाकर रखी गई थी. पुलिस को पता नहीं चले इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई थी. हालांकि जांच के बाद शराब मिल गई.
दोनों ट्रक के चालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बॉक्स को गैस कटर से कटवाकर बॉक्स खुलवाया तो उसके अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. इस दौरान वाहन चालक जंतर राय और मदन धारी राय को गिरफ्तार कर लिया गया. चालकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि औरंगाबाद सीमेंट फैक्ट्री के पास गाड़ी लगी हुई थी और उसे छपरा ले जाने के लिए कहा गया था.
तीन महीने में आधा दर्जन से अधिक पकड़े गए ट्रक
बता दें कि अरवल जिले की कलेर और मेहेंदिया थाना पुलिस ने तीन महीने में आधा दर्जन से अधिक शराब से लदे ट्रकों को पकड़ शराब माफिया पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अरवल एसपी राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार चालकों से पूछताछ की गई है. गाड़ी के पीछे का हिस्सा खाली रखा गया ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके. फिलहाल शराब की गिनती की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पति के सामने प्रेमिका की हत्या, प्रेमी ने खुद को भी गोली मार दी जान; 5 दिन पहले हुई थी शादी
बिहारः भूमि विवाद में सिवान में ताबड़तोड़ चली गोली, तीन लोग जख्मी; महिला को रेफर किया गया पटना