(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: चक्रवात तूफान यास के कारण इन राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनों को किया गया रद्द, देखें पूरी लिस्ट
जिन स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पटना, मुजफ्फरपुर और जयनगर से खुलने/पहुंचने वाली 03 जोड़ी और पूर्व मध्य रेल के कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन आदि स्टेशनों से होकर नई दिल्ली, आनंदविहार टर्मिनल को जाने/आने वाली 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.
पटना: बंगाल की खाड़ी से उठने वाले यास तूफान से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बिहार से एनडीआरएफ की पांच टीम को बंगाल भेजा गया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 24 से 26 मई के बीच तूफान बंगाल की खाड़ी से टकरा सकता है. इस बाबत सुरक्षात्मक पहल की जा रही है. तूफान को लेकर पूर्व मध्य रेल भी सतर्क है. ऐसे में सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर आदि स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया गया है.
जिन स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पटना, मुजफ्फरपुर और जयनगर से खुलने/पहुंचने वाली 03 जोड़ी और पूर्व मध्य रेल के कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन आदि स्टेशनों से होकर नई दिल्ली, आनंदविहार टर्मिनल को जाने/आने वाली 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.
पूर्व मध्य रेल से खुलने/पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा, वो ये हैं-
1. 05228 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई (आज) को रद्द रहेगा.
2. 02643 एर्णाकुलम-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 (आज) और 25 मई को रद्द रहेगा.
3. 02644 पटना-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 और 28 मई को रद्द रहेगा.
4. 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद्द रहेगा.
5. 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को रद्द रहेगा.
6. 08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.
पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा, वो ये हैं-
1. 02801 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 24, 25 और 26 मई को रद्द रहेगा.
2. 02802 नई दिल्ली-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 23, 24 और 25 मई को रद्द रहेगा.
3. 02814 आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई (आज) को रद्द रहेगा.
4. 02816 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 और 26 मई को रद्द रहेगा.
5. 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा.
6. 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई (आज) को रद्द रहेगा.
7. 02875 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा.
8. 02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.
9. 02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 और 27 मई को रद्द रहेगा.
10. 02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.
11. 02820 आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा.
12. 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.
13. 02876 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा.
14. 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा.
यह भी पढ़ें -
बिहारः जीतन राम मांझी ने ली दूसरी डोज, कहा- वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर स्थानीय CM की भी हो तस्वीर