Bihar Raid: मोहनिया SDM के कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस की छापेमारी, भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का मामला
Special Vigilance Unit Raid: पूर्व में मोहनिया के एसडीएम रहे जितेंद्र गुप्ता के आवास पर भी विजिलेंस ने छापेमारी की थी. अब एक बार फिर मोहनिया के एसडीएम के यहां रेड हो रही है.
![Bihar Raid: मोहनिया SDM के कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस की छापेमारी, भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का मामला Bihar Special Vigilance Unit Raids on Many Locations of Mohania SDM Satyendra Prasad ann Bihar Raid: मोहनिया SDM के कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस की छापेमारी, भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/20971ba753c55a5bdf9d28ae031b06a51685598363745169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैमूर/पटना: बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करने में जुटी है. गुरुवार (1 जून) की सुबह मोहनिया के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद के कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. मोहनिया स्थित एसडीएम के आवास पर पटना से 10 सदस्यीय विजिलेंस की टीम पहुंची है. साथ में महिला थाने की टीम भी है. सुबह करीब आठ बजे से ये छापेमारी हो रही है. मोहनिया के अलावा पटना और बेतिया में यह छापेमारी हो रही है.
पटना के जयप्रकाश नगर स्थित एक फ्लैट में यह रेड हो रही है. विजिलेंस की टीम फ्लैट के अंदर कागजात और बाकी चीजों को खंगाल रही है. मामला भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का है. मोहनिया एसडीएम आवास पर यह दूसरी बार छापेमारी हो रही है. पूर्व में जब जितेंद्र गुप्ता एसडीएम थे तो भी विजिलेंस की टीम रेड की थी. आज फिर एक बार छापेमारी हो रही है.
स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने दर्ज किया है केस
आय से अधिक संपत्ति के मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने केस दर्ज किया है. एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक लगभग 84 लाख 25 हजार 06 रुपये की संपत्ति अर्जित की है. स्पेशल जज विजिलेंस पटना द्वारा एसडीएम के खिलाफ सर्च वारंट निर्गत किया गया है. इसके बाद आज अब छापेमारी हो रही है.
एसडीएम के खिलाफ लगातार मिल रही थी शिकायत
एसवीयू की ओर से शुरुआती तौर पर जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार सत्येंद्र प्रसाद ने अलग-अलग पदों पर रहते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. लगातार उनके खिलाफ शिकायत मिल रही थी. इसके बाद जांच की गई तो मामला सही पाया गया. इस एफआईआर को पटना में बीते बुधवार यानी 31 मई को दर्ज किया गया है. फिलहाल क्या कुछ मिला है यह दोपहर के बाद या शाम तक विजिलेंस की ओर से बताया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Bettiah News: बेतिया में किसान पर मगरमच्छ ने किया हमला, खेत में कर रहा था सिंचाई का काम, कुदाल चलाकर बचाई जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)