मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 71 बटालियन एसएसबी के जवानों ने रविवार को एक युवक को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पूरी चंपारण के शेख अकबर मुल्ला नकरदेई थाना क्षेत्र के मुनिया डीह गांव का रहने वाला है. तस्कर के पास से बरामद मादक पदार्थ मॉर्फिन है. एसएसबी के बेलदरवा मठ पोस्ट के जवानों ने तस्कर को मॉर्फिन और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.
एसएसबी को मिली थी गुप्त सूचना
गिरफ्तारी के एसएसबी 71वीं बटालियन के बेलदरवा मठ पोस्ट पर तैनात असिस्टेंस कमांडेंट अंशल श्रीवास्तव ने बताया कि नेपाल के तरफ से मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर गश्ती और जांच बढ़ा दी गई. इसी दौरान एक बाइक सवार आता दिखा जिसे रोककर जांच की गई, तो उसके पास से मादक पदार्थ मॉर्फिन बरामद की गई.
पूछताछ के बाद किया पुलिस के हवाले
युवक के पास से बरामद मॉर्फिन का वजन एक किलोग्राम है. जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है. एसएसबी ने पूछताछ के बाद जब्त मॉर्फिन समेत तस्कर को स्थानीय अदापुर पुलिस के हवाले कर दिया है.
यह भी पढ़ें -
सरकारी अस्पताल की शिलापट्ट से CM नीतीश का नाम नदारद, सवाल पूछने पर डिप्टी CM ने दी सफाई
बिहार के इस गांव में लोग नहीं जाते हैं थाने और कोर्ट, खुद में ही बैठक कर सुलझा लेते हैं सारा मा