बेतिया: एसएसबी 44वीं बटालियन में तैनात एक जवान ने खुद को गोली से उड़ा लिया. घटना बुधवार (6 सितंबर) सुबह की है. नरकटियागंज के भिखनाठोरी बीओपी में तैनात कांस्टेबल ने खुद को गोली क्यों मारी इसका कारण पता नहीं चला है. जवान ने जिस हथियार से अपने आप को गोली मारी उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे ने घटना की पुष्टि की है.


मृतक एसएसबी का जवान आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के उजरपुटु थाने के पोलिसाह रांची का रहनेवाला था. बताया जा रहा है कि जैसे ही गोली चलने की आवाज आई तो बैरक में सभी जवान दौड़कर पहुंच गए. जवानों ने देखा कि कांस्टेबल जगदीश बतनी खून से लथपथ पड़ा है. कांस्टेबल को गोली गर्दन में लगी थी और सिर के तरफ से निकल गई थी.


पोस्टमार्टम के बाद शव को भेजा गया घर


सूचना पर एसडीपीओ कुंदन कुमार, शिकारपुर के इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव और सहोदरा थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस बल के साथ बीओपी पहुंचे. पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच लाया. इस मामले में सहोदरा थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि जवान का पोस्टमार्टम कराकर शव को जवान के घर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.


छुट्टी से लौटा था, मां अस्पताल में भर्ती


वहीं एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि मुजफ्फरपुर की एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है. बताया यह भी जा रहा है कि एक सप्ताह पहले ही जगदीश घर से 15 दिनों की छुट्टी से लौटा था. वह बता भी रहा था कि उसकी मां बीमार है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अचानक इस तरह का कदम किस वजह से उठाया इसका पता नहीं चला है.


यह भी पढ़ें- Nawada Murder: नवादा में युवक की हत्या, किराए पर कमरा लेने का बहाना बनाकर पहुंचे थे दो बदमाश, जाते वक्त मारी गोली