बांका: बीएसएससी पेपर लीक (BSSC Paper Leak) मामले में लगातार कार्रवाई जारी है. बांका के चांदन प्रखंड अंतर्गत सुईया थाना क्षेत्र से एक वनरक्षी को उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है. बीते मंगलवार को अनुसंधान के क्रम में आर्थिक अपराध इकाई पटना से पहुंची टीम ने सुईया थाना पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया था. पकड़ा गया शख्स सुपौल का रहने वाला है.
वनरक्षी के बारे में बताया गया कि वह सुपौल के पीपरा क्षेत्र के वार्ड नंबर सात अंतर्गत जोहनियां निवासी अशोक मंडल का पुत्र रविंद्र कुमार है. वह वन विभाग के सुईया बीट में वनरक्षी के पद पर था. बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर को वनरक्षी को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ सहित अन्य कार्रवाई के लिए आर्थिक अपराध इकाई पटना से आई टीम के सदस्य को 28 दिसंबर बुधवार की रात को सुपुर्द कर दिया गया है. इस बात की पूरी जानकारी सुइयां थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने भी पुष्टि करते हुए कही है.
दो भाइयों से पूछताछ में आया वनरक्षी का नाम
बता दें कि 23 दिसंबर को बीएसएससी की तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में 25 दिसंबर को दो परीक्षार्थी भाई अजय कुमार और विजय कुमार को गिरफ्तार किया था. उनसे ही पूछताछ में वनरक्षी का भी नाम सामने आया है. उसकी भूमिका क्या है इसके बारे में अभी कुछ साफ नहीं हुआ है.
मोतिहारी से लीक हुआ था पेपर
पहली पाली की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद पेपर रद्द हो गया है. इसमें ईओयू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है. पेपर मोतिहारी से लीक हुआ था. अब सोशल मीडिया पर दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा के भी पेपर लीक होने की खबरें आने लगी हैं. इस पर आयोग की ओर से नोटिस जारी हुआ है जिसमें छात्रों से सबूत मांगे जा रहे हैं और सबूत भेजने के बाद ही जांच की बात की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: दलाई लामा की जासूसी करने बोधगया पहुंची चीनी महिला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया ये स्केच