पटना: बीएसएससी (BSSC) ने सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट (Senior Scientific Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Bihar Government Jobs) पाने के लिए यह अच्छा मौका है. आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन रिक्तियों के लिए आवेदन 22 नवंबर 2022 से ही शुरू हुए हैं. अप्लाई करने की अंतिम तारीख की बात करें तो 24 दिसंबर 2022 है. इस रिक्रूटमेंट के माध्यम से कुल 100 पद भरे जाएंगे.
इस तरह देख सकते हैं नोटिफिकेशन (BSSC SSA Recruitment 2022 Notification)
बीएसएससी सीनियर साइंटिस्ट भर्ती नोटिफिकेशन को देखना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट - bssc.bih.nic.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर नोटिस बोर्ड सेक्शन पर क्लिक करें. अब होम पेज पर उपलब्ध "महत्वपूर्ण सूचना और विस्तृत विज्ञापन (विज्ञापन संख्या 02/22,सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट) देखने के लिए यहां क्लिक करें" लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद पीडीएफ खुल जाएगा.
नोटिफिकेशन के पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
कौन कौन कर सकता है आवेदन?
इसके लिए वही अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स की डिग्री हो. इन पद के लिए आयु सीमा 21 से 37 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. अभ्यर्थियों का सेलेक्श लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और एक्सपीरियंस के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा 100 अंक की होगी और साक्षात्कार 20 अंक का. इसी तरह एक्सपीरियंस के भी पांच से 20 अंक तक होंगे. चयनित होने के लिए कैंडिडेट्स को सभी परीक्षाएं पास करनी होंगी.
कितनी मिलेगी सैलरी?
लेवल 6 के मुताबिक 9300 – 38400 + ग्रेड पे 4200 सैलरी मिलेगी. आवेदन केवल ऑनलाइन ही होंगे. आवेदन की हार्डकॉपी बिहार कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर भेजने की जरूरत नहीं है. एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की जरूरत नहीं है.
आवेदन शुल्क कितना है?
बीएसएससी के सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी, बीसी और ईबीसी कैंडिडेट्स को 540 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 135 रुपये है.
यह भी पढ़ें- RJD State President: जगदानंद सिंह बने रहेंगे RJD के प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली में लालू यादव ने दूर की नाराजगी