पटना: बर्फीली हवा चलने से पूरा प्रदेश ठंड से ठिठुर रहा है. राज्य के सभी जिलों में जहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. आज सुबह पटना में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस था वहीं गया में शीत लहर का प्रकोप जारी है जबकि अन्य सभी राज्यों में आज से कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.


कोल्ड डे का मुख्य कारण कोहरे और धुंध को माना जा रहा है उत्तरी बिहार में आज से कल तक यानी बुधवार से गुरुवार तक ज्यादा धुंध होने के आसार है फिलहाल राजधानी समेत राज्य के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.


ठंड से लोग परेशान है सुबह के समय अपने काम पर घर से बाहर निकले लोग बुझते अलाव के सहारे ठंड से बचते नजर आए. इससे पहले कल (मंगलवार)जहां राजधानी पटना का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया था तो वहीं गया एक बार फिर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा था. गया का तापमान मंगलवार को 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गया, आरा, बक्सर के अलावा मुजफ्फरपुर, छपरा में भी कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. ठंड ने फिलहाल बिहार के दो दर्जन से ज्यादा जिलों को अपनी चपेट में ले रखा है.


राज्य के 12 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे


बर्फीली हवा के चलते राज्य के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सामान्य तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहना चाहिए, ऐसी स्थिति में आगे भी ऐसी ठंड जारी रहने की उम्मीद है. कल पटना गया अब मुजफ्फरपुर भागलपुर छपरा मधुबनी दरभंगा शेखपुरा नालंदा और बक्सर के तापमान में सामान्य से काफी गिरावट दर्ज की गई है.