पटना: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज एसटीईटी-2019 की परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी विकास भवन में आज शाम 4 बजे माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी), 2019 का रिजल्ट जारी करेंगे. इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहेंगे.


शिक्षकों की बहाली का रास्ता हो जाएगा साफ


गौरतलब है कि रिजल्ट जारी होने के बाद राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 37 हजार शिक्षकों की बहाली का रास्ता भी साफ हो जाएगा.


बता दें कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सितंबर, 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके बाद 28 जनवरी, 2020 को ऑफलाइन परीक्षा हुई थी. लेकिन परीक्षा में चार सेंटरों पर अभ्यर्थियों ने सिलेबस से बाहर का प्रश्न आने का आरोप लगाकर हंगामा किया था, जिसके बाद मामला हाई कोर्ट पहुंच गया था.


हाई कोर्ट ने दिया था ये आदेश


इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उन चार केंद्रों के अभ्यर्थियों की परीक्षा अलग से लेने का आदेश दिया था. साथ ही परीक्षा से जुड़ी अन्य याचिकाओं को खारिज कर दिया था. साथ शिक्षक नियोजन पर लगी रोक को भी खत्म कर दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने में जुट हुआ था. ऐसे में आज शाम परिणाम घोषित किए जाएंगे. अभ्यर्थी रिजल्ट से जुड़ी जानकारी बिहार बोर्ड की ऑफिसियल साइट पर भी देख पाएंगे.


यह भी पढ़ें - 


पप्पू यादव का अटपटा बयान, कहा- डर कर करता हूं मां दुर्गा और काली की पूजा

महादेव के रंग में रंगे नीतीश के मंत्री जमा खान, अलग अंदाज में दर्शन के लिए पहुंचे मंदिर, कही ये बात