पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा एसटीईटी 2023 (Bihar Stet Notification 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन बुधवार से किया जाएगा. शिक्षक बनने वाले युवा 9 अगस्त से से वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 तय की गई है. पेपर-1 के तहत हिंदी, उर्दू, मैथिली, बंगला, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, समाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला, नृत्य, विशेष विद्यालय अध्यापक की परीक्षा होगी.


आयु सीमा जानिए


एसटीईटी में पेपर 2 के तहत हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, प्राकृतिक, गणित, भौतिकी विज्ञान, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि व संगीत के विषयों के शिक्षकों के लिए परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए समान आयु सीमा अधिकतम 37 वर्ष रखी गई है. महिला, ओबीसी, श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी. वहीं, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग के आवेदकों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी.


ऐसे होंगे प्रश्न


एसटीईटी परीक्षा में प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे. एक प्रश्न पर एक अंक मिलेगा. पेपर 1 और पेपर 2 में 150 प्रश्न होंगे, जिसमें 100 प्रश्न निर्देश विषय से होंगे और 50 अंक कला एवं अन्य दक्षताओं से होंगे. नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. पेपर का पैटर्न राज्य विश्वविद्यालयों में लागू ग्रेजुएट लेवल का होगा. सीबीटी मोड आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी. वहीं, सामान /आर्थिक रूप से कमजोर सामान वर्ग/ पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष और महिला उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क एक पेपर के लिए चाहे पेपर वन हो या पेपर टू इसके लिए 960 रुपये शुल्क रखे गए हैं, जबकि दोनों पेपर के लिए 1440 रुपये लगेंगे. अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए दोनों पेपर में कोई एक पेपर के लिए 760 रुपये तो दोनों पेपर के लिए 1140 रुपये लगेंगे.


लगाना होगा ये प्रमाण पत्र


आवेदन करने में अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंट अडेटेड फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी. इनमें दसवीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट, 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट, ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट और मार्कशीट, पोस्ट ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट और मार्कशीट, बीएड का सर्टिफिकेट और मार्कशीट और अन्य शैक्षणिक योग्यता अगर हो तो उसका भी प्रमाण पत्र दे सकते हैं. सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी आवासीय प्रमाण पत्र ,एससी और एसटी का जाति प्रमाण पत्र, शादी शुदा महिलाओं के लिए पिता के नाम पर जो जाती है, वह प्रमाण पत्र देना होगा. ओबीसी का भी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा.


ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: बिहार में देसी गाय के गोबर से बनी राखियां मचाएंगी धूम, 30 या 31 अगस्त किस दिन रहेगा शुभ? जानें