(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
VIDEO: नौकरी मांगने पर लाठी खाने वाले ने कहा- लगता है तेजस्वी बाबू का कलमे हेरा गया है क्या, दिया ये सुझाव
Tejashwi Yadav 10 Lakh Government Jobs Statement: पीड़ित शिक्षक अभ्यर्थी अनिसुर रहमान को पटना में एडीएम केके सिंह ने मारा था. अनिसुर ने तेजस्वी को सुझाव दिया है.
पटना: राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर 22 अगस्त को सातवें चरण के शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान एडीएम केके सिंह (Patna ADM KK Singh) ने एक अभ्यर्थी अनिसुर रहमान को लाठी-डंडे से काफी मारा था जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस बीच अनिसुर रहमान ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सुझाव दिया है. अनिसुर रहमान के बयान को बिहार बीजेपी (BJP) के ट्विटर हैंडल से आज शुक्रवार को ट्वीट भी किया गया है.
वीडियो को शेयर कर बीजेपी ने लिखा है- "लगता है तेजस्वी बाबू का कलमे हेरा गया है क्या" सुनिए रोजगार मांगने पर लाठी खाने वाले युवा की जुबानी". यह बयान पीड़ित शिक्षक अभ्यर्थी का ही है जिसे बीजेपी ने लिखकर ट्वीट किया है. अनिसुर ने तेजस्वी यादव को सुझाव देते हुए कहा कि पहली कलम से, पहला हस्ताक्षर हमारे रोजगारों का था. शिक्षकों के लिए था लेकिन हमको लगता है कि तेजस्वी बाबू का कलमे हेरा गया है क्या. अरे बगल में अपने पीए से ले लीजिए और सिग्नेचर कर दीजिए.
"लगता है तेजस्वी बाबू का कलमे हेरा गया है क्या"
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) August 26, 2022
सुनिए रोजगार मांगने पर लाठी खाने वाले युवा की जुबानी... pic.twitter.com/CB67Ecp3vU
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी ने केंद्र के एक मंत्री को कहा- ठंडा दिया जाएगा, BJP बोली- बिहार को पता है असली 'यादव' कौन
तेजस्वी यादव ने किया था वादा
बता दें कि राज्य में नीतीश कुमार ने जब से महागठबंधन की नई सरकार बनाई है तब से सरकार और विपक्ष दोनों ही तरफ के नेता नौकरी और रोजगार पर बात कर रहे हैं. सत्ता और विपक्ष दोनों का एजेंडा रोजगार का हो गया है. 2020 के चुनाव में तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि मुख्यमंत्री बनेंगे तो 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे और कैबिनेट की पहली बैठक में आदेश जारी करेंगे. जवाब में बीजेपी ने भी 19 लाख रोजगार का वादा तब किया था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सृजन घोटाले में ED ने की बड़ी कार्रवाई, पूर्व एडीएम जयश्री ठाकुर और उनके बेटे की जमीन जब्त