Bihar STET: अभ्यर्थियों के समर्थन में आए छोटू छलिया, तेजस्वी यादव से भी की मुलाकात
छोटू छलिया ने कहा कि जिस तरह से एसटीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया वह गलत है. छोटू छलिया ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि वे उनकी मदद जरूर करेंगे.
पटनाः मंगलवार को शिक्षा मंत्री के आवास के घेराव के दौरान एसटीईटी के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां चलाई. इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. इधर, तेजस्वी यादव से मुलाकात करने पहुंचे भोजपुरी गायक छोटू छलिया भी एसटीईटी अभ्यर्थियों के समर्थन में खड़े दिखे.
छोटू छलिया ने कहा कि आज जिस तरह से एसटीईटी अभ्यर्थियों के ऊपर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया वह गलत है. छात्रों ने जब छोटू छलिया से मुलाकात की तो उन्हें आश्वासन दिया है कि वे उनकी मदद जरूर करेंगे. बातचीत के दौरान मीडिया से कहा कि सरकार लापता है और यह सरकार रोजगार देने वाली नहीं, लाठी देने वाली सरकार है.
गाना गा कर नीतीश सरकार को घेरा
कहा कि जब आप लाठी देने के बाद इन्हें नौकरी देंगे तो इनका दर्द कहां जाएगा. यह छात्रों को क्या कहकर पढ़ाएंगे कि जब वह नौकरी लेने जाएंगे पढ़ने के बाद तो उन्हें भी लाठी खाना पड़ेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया कि इनकी नौकरी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने अपने अंदाज में गाना गाकर भी सरकार को घेरा.
नीतीश कुमार भीष्म पितामह: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार लाठी वाली सरकार है. छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज करवाती है. सरकार बेशर्म हो चुकी है. जनता से नीतीश कुमार को कोई लेना देना नहीं है. जिस बर्बरता से लाठीचार्ज की गई है नीतीश कुमार भीष्म पितामह हैं. कहा कि सरकार नौजवानों की भविष्य खराब कर रही है.
यह भी पढ़ें-
Bihar STET: अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद भड़के तेजस्वी, कहा- नीतीश कुमार भविष्य खराब कर रहे