Bihar STET: अभ्यर्थियों के हंगामे पर बोले शिक्षा मंत्री- 'परीक्षा पास करने वाले सभी आवेदन के हकदार'
शिक्षा मंत्री ने कहा, " अनावश्यक भ्रम फैलाया जा रहा है. इसलिए हम सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध करते हैं कि वो किसी भ्रम या गलतफहमी के शिकार ना हों. सरकार उनके हित फैसला लेगी."
![Bihar STET: अभ्यर्थियों के हंगामे पर बोले शिक्षा मंत्री- 'परीक्षा पास करने वाले सभी आवेदन के हकदार' Bihar STET: Education Minister said on the uproar of the candidates- 'All those who pass the exam are entitled to apply' ann Bihar STET: अभ्यर्थियों के हंगामे पर बोले शिक्षा मंत्री- 'परीक्षा पास करने वाले सभी आवेदन के हकदार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/957991d1666eb4c5e7823e82d2723a75_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास का घेराव करने पहुंचे एसटीईटी अभ्यर्थियों पर मंगलवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया. शिक्षा मंत्री से मिलने उनके आवास पहुंचे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किए जाने के बाद सूबे के सियासी पारा चढ़ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को घेरा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एसटीईटी अभ्यर्थियों का भविष्य खराब कर रहे हैं.
कुछ लोग फैला रहे भ्रम
इधर, विवादों के बीच शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने पूरे मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, " सरकार किसी की अनदेखी नहीं कर रही. राज्य में सबके साथ न्याय हो रहा है. कुछ अनावश्यक भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है, जो खास तौर से अभ्यर्थियों के हित में नहीं है. जो उनके हितैषी नहीं हैं, वो ही इस भ्रम को फैला रहे हैं. जिन्होंने भी परीक्षा क्वालीफाई की है या जिनका मेरिट लिस्ट में नाम है, उनकी नियुक्ति होगी. नियुक्ति तो नियोजन इकाई को करना है."
उन्होंने कहा, " नियोजन इकाई वेकैंसी निकालेगी, अभ्यर्थी अप्लाई करेंगे, जिस इकाई में जितने लोग आवेदन देंगे, फाइनल मेधा सूची वहां बनेगी. उसी लिस्ट के आधार पर नियुक्ति होगी. इस मेधा सूची से नियुक्ति की कोई बात नहीं है और ना हो सकती है. ये पात्रता परीक्षा है, नियुक्ति की परीक्षा नहीं है."
सरकार लेगी न्यायपूर्ण फैसला
शिक्षा मंत्री ने कहा, " अनावश्यक भ्रम फैलाया जा रहा है. इसलिए हम सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध करते हैं कि वो किसी भ्रम या गलतफहमी के शिकार ना हों. सरकार उनके हित, उनके भविष्य को सुरक्षित रखते हुए, जो भी न्यायपूर्ण फैसला है, वही जरूर लेगी."
यह भी पढ़ें -
बिहारः नदी पार कराने के लिए नई-नवेली दुल्हन को दूल्हे ने गोद में उठाया, वीडियो वायरल
बिहार के छह जिले हुए नक्सल-मुक्त, अब भी 10 बचे, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की सूची
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)