पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में चार सितंबर को आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के दौरान दो केंद्रों पर तकनीकी गड़बड़ी को लेकर पहली पाली में बवाल हुआ था. इसके बाद पहली पाली की परीक्षा रद्द हो गई थी. परीक्षा केंद्र संख्या 3504 एवं 3505 पर हुए एग्जाम को रद्द किया गया है. प्रथम पाली में आयोजित गणित विषय (कोड 110) की परीक्षा ली जानी थी. अब इस परीक्षा की नई तारीख आ गई है. गुरुवार (14 सितंबर) को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है.


इन दोनों केंद्रों की प्रथम पाली की परीक्षा 18.09.2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्र का विवरण एवं समय प्रवेश पत्र पर अंकित है. संबंधित सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट htpp://bsebstet.com पर अपलोड कर दिया गया है. अतः संबंधित सभी अभ्यर्थी अपने USER ID और PASSWORD के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. उक्त के अलावा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2023 (पेपर-1 एवं पेपर-II) के शेष सभी विषयों का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.



परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों ने किया था बवाल


बता दें कि मुजफ्फरपुर में चार सितंबर को एसटीईटी की पहली पाली की परीक्षा के दौरान सिस्टम फेल होने को लेकर के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था. मुजफ्फरपुर के खबड़ा आईटी जोन सेंटर पर परीक्षा में धांधली की शिकायत करते हुए परीक्षार्थी हंगामा करने लगे थे. आरोप लगाया था कि परीक्षा में जो सिस्टम प्रयोग किए जा रहे हैं उसे हैक कर लिया गया है.


वहीं कुछ परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया था कि बायोमेट्रिक नहीं लिया गया. परीक्षा की शुरुआत भी काफी देर से हुई. सेंटर पर कई परीक्षार्थी पहले से परीक्षा दे रहे थे. हंगामे की सूचना पर मौके पर एसडीएम अमित कुमार और एएसपी अवधेश दीक्षित पहुंचे थे. परीक्षार्थियों की समस्या को सुना था. बीएसईबी से बात की थी. इसके बाद पहली पाली की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया था.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: समस्तीपुर में महिला कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या, सिपाही पति पहले से सस्पेंड, सुसाइड नोट बरामद