Bihar STET: पप्पू यादव का सरकार पर निशाना, कहा- संभल जाओ वरना तिनके में खुद को बिखरे पाओगे
एसटीईटी के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने मंगलवार को लाठियां चलाईं जिसमें कई छात्र हो गए थे घायल.शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे थे अभ्यर्थी, तेजस्वी ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया.
पटनाः राजधानी पटना में मंगलवार को एसटीईटी के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां चलाईं जिसमें कई छात्र घायल हो गए. एसटीईटी के अभ्यर्थी पटना में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान पुलिस के साथ जमकर बवाल हुआ. इस पूरे मामले पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सरकार पर हमला किया है.
एसटीईटी अभ्यर्थियों का साथ देते हुए जाप अधय्क्ष पप्पू यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, “एसटीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज जुल्म की इतिहां है. बिहार के हुक्मरानों 19 लाख रोजगार देने का चुनावी वादा के बदले लाठियां तुम्हारी अंत की मुनादी है. संभल जाओ, वरना तिनके में खुद को बिखरे पाओगे!”
एसटीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) June 29, 2021
जुल्म की इतिहां है।
बिहार के हुक्मरानों 19 लाख
रोजगार देने का चुनावी वादा के बदले
लाठियां तुम्हारी अंत की मुनादी है।
संभल जाओ, वरना तिनके में
खुद को बिखरे पाओगे!
तेजस्वी यादव ने बताया था लाठी वाली सरकार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी एसटीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नीतीस कुमार पर हमला बोला था. कहा कि यह सरकार लाठी वाली सरकार है. छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज करवाती है. सरकार बेशर्म हो चुकी है. जनता से नीतीश कुमार को कोई लेना देना नहीं है. जिस बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया है नीतीश कुमार भीष्म पितामह हैं. सरकार नौजवानों की भविष्य खराब कर रही.
दरअसल, प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि जिस तरह पूर्व के एसटीईटी अभ्यर्थियों को छठे चरण के नियोजन में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है उसी तरह उनको भी मौका दिया जाए. उनका कहना है कि सरकार नवंबर तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही छठे चरण में नियोजन का मौका दे रही है. इसी बात से आक्रोशित होकर अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री का आवास घेरने गए थे.
यह भी पढ़ें-
बिहारः चोरों के पास इतनी बाइक मिली कि पुलिस को ट्रैक्टर से ढोना पड़ा, तीन शख्स को किया गिरफ्तार
हाजीपुरः ससुराल में दामाद का दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी से हुआ विवाद तो बाइक में लगा दी आग