(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar STET: मलयालम हीरोइन की फोटो वाले रिजल्ट पर गरमाई सियासत, तेजस्वी ने कहा- पूरी व्यवस्था 'चौपट'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, " दोषी अधिकारियों को सजा मिलनी चाहिए. लेकिन उन्हें प्रमोशन मिलता है. उनको और बढ़िया पोस्ट दिया जाता है. बिना घूस और आरसीपी टैक्स के कोई काम नहीं होता है."
पटना: बिहार का शिक्षा विभाग अपने अटपटे कारनामों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहता है. ताजा मामला बिहार एसटीईटी के रिजल्ट से जुड़ा हुआ. रिजल्ट के जारी होने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार और पूरा बिहार शिक्षा विभाग फिर एक बाद सवालों के घेरे में आ गया है. दरअसल, बिहार एसटीईटी का रिजल्ट आने के बाद मलयालम अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन की तस्वीर वाला अभ्यर्थी का रिजल्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिजल्ट में कैंडिडेट का नाम ऋषिकेश कुमार है, लेकिन फ़ोटो हीरोइन की है. इस बात पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर कही ये बात
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, " सनी लियोनी को बिहार की जूनियर इंजीनियर परीक्षा में टॉप कराने के बाद अब मलयालम अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन को एसटीईटी परीक्षा पास करवा दी है. नीतीश कुमार हर परीक्षा-बहाली में धांधली करा करोड़ों युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे हैं. एक बहाली पूरा करने में एक दशक लगाते हैं, वह भी धांधली के साथ."
सनी लियोनी को बिहार की जूनियर इंजीनियर परीक्षा में टॉप कराने के बाद अब मलयालम अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन को #STET परीक्षा पास करवा दी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 24, 2021
नीतीश जी हर परीक्षा-बहाली में धाँधली करा करोड़ों युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहे है। एक बहाली पूरा करने में एक दशक लगाते है वह भी धाँधली के साथ। https://t.co/1QJQ8ulqQ2
वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान परीक्षा परिणाम को लेकर किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा बिहार एक ऐसा राज्य है, जहां एक भी परीक्षा की प्रक्रिया बिना त्रुटि के सम्पन्न होना संभव नहीं है. यहां मैट्रिक की परीक्षा में सनी लियोनी पास हो जाती है. एसटीईटी के परिणाम में मलयालम हीरोइन को पास करा दिया गया है. राज्य का पूरा एजुकेशन सिस्टम चौपट है या फिर जिन अधिकारियों को इस काम में लगाया गया है, वह पहले से ही भ्रष्ट हैं.
भ्रष्टाचारियों पर एक्शन क्यूं नहीं?
तेजस्वी ने कहा, " यह भ्रष्टाचार का एक बड़ा मकड़जाल है और उसके भीष्म पितामह नीतीश कुमार हैं. यह किसी से छिपा नहीं है. उनके मुख्यमंत्री रहते हुए हर साल त्रुटि पाई जाती रही है. बिहार के अलावा भी कई राज्य हैं, वहां भी परीक्षाएं होती हैं, रिजल्ट आता है लेकिन बिहार में ही ऐसी घटना क्यों होती है? घटना होती है तो किसी पर एक्शन क्यों नहीं लिया जाता है?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, " दोषी अधिकारियों को सजा मिलनी चाहिए. लेकिन उन्हें प्रमोशन मिलता है. उनको और बढ़िया पोस्ट दिया जाता है. बिना घूस और आरसीपी टैक्स के कोई काम नहीं होता है. कितने दिनों पहले घोषणा की गई थी, तो आखिर अब तक नियक्ति क्यों नहीं हुआ है, इसका जिम्मेदार कौन है?"
तेजस्वी ने कहा, " आप कोई भी विभाग में चले जाए, सभी जगह भ्रष्टाचार भरा पड़ा है. जल संसाधन विभाग में चले जाएं तो वहां दो मंत्री हैं एक घोषित है और एक अघोषित है और अभी सत्तरघाट को फिर से काटा गया जो पिछले बार भी डूब गया था. हर जगह भ्रष्टाचार है. इस सरकार में 70 घोटाले हुए हैं, लेकिन नीतीश कुमार किसी अधिकारी, किसी मंत्री पर कोई जांच, कोई कार्रवाई नहीं करते. "
पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में हुए शामिल
बता दें कि कोरोना काल में लंबे समय के बाद तेजस्वी यादव बुधवार को पटना लौटे. पटना लौटने के बाद वे एक्शन मोड में दिख रहे हैं. गुरुवार को वे पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां 5 जुलाई को पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में वे शामिल हुए. पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें -
हाजीपुरः मायके वालों ने कार से की थी बेटी की विदाई, ससुराल आते ही बहू ने देखा रिक्शे का मुंह
बिहारः CM नीतीश पर विपक्ष ने कसा तंज, कहा- 16 साल से कुर्सी पर हैं फिर भी इलाज के लिए जा रहे दिल्ली