Bihar STET Result 2024 Update: एसटीईटी के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इसी सप्ताह में रिजल्ट जारी होने वाला है. माना जा रहा है कि 24 या 25 नवंबर के पहले रिजल्ट जारी हो सकता है. बीते शनिवार (16 नवंबर) को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एसटीईटी रिजल्ट को लेकर बड़ी जानकारी दी थी. कहा था कि अगले सप्ताह में एसटीईटी का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
बिहार बोर्ड की वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com/ पर एसटीईटी रिजल्ट देखा जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी बिहार में होने वाले चौथे चरण के शिक्षक बहाली में भाग ले सकेंगे. चौथे चरण की बहाली में भाग ले सकें इसलिए कई अभ्यर्थी इस एसटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. उनका इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है.
पेपर वन और पेपर 2 में कितने अभ्यर्थी हुए थे शामिल?
एसटीईटी पेपर वन और पेपर 2 के लिए रिजल्ट आने वाला है. दो पालियों में निर्धारित केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से परीक्षा आयोजित की गई थी. एसटीईटी पेपर-वन में तीन लाख 59 हजार 489 और पेपर-2 में दो लाख 37 हजार 442 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. दोनों पेपरों की आंसर-की पहले ही जारी की जा चुकी है.
बता दें कि जून में होने वाली एसटीईटी की परीक्षा सितंबर महीने में होने वाली थी लेकिन आनंद किशोर ने कहा है कि अभी इसके बाद एसटीईटी की परीक्षा कब ली जाएगी इस पर निर्णय नहीं लिया गया है. हालांकि जल्द ही इस पर निर्णय लेकर फिर परीक्षा ली जाएगी. गौरतलब हो कि बिहार एसटीईटी एक क्वालीफाइंग एग्जाम है. इस एग्जाम को देने के बाद अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) से राज्य में शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं. यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित की जाती है.
क्वालीफाई करने के लिए क्या है अंक?
इस एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के लोगों को 75 अंक लाना जरूरी है. वहीं पिछड़ा वर्ग को 68.25, ईडब्लूएस को 63.75 और ओबीसी के अभ्यर्थियों को 60 नंबर लाना होगा. एससी-एसटी के लिए 60 नंबर लाना जरूरी है. महिला और दिव्यांग के लिए 60 नंबर लाना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- BPSC TRE 3.0 Result: बिहार शिक्षक भर्ती-3 का रिजल्ट जारी, 5,578 पद रह गए खाली, जानें पूरी डिटेल्स