मुंगेर: लॉकडाउन के दौरान अवैध हथियार की तस्करी में जुटे दो हथियार तस्करों को मुंगेर पुलिस और एसटीएफ ने मंगलवार को दबोच लिया. एसटीएफ और जिला पुलिस को संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ये सफलता मिली है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 15 अर्ध निर्मीत पिस्टल समेत भारी मात्रा में हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया है.
गुप्त सूचना के आधर पर की कार्रवाई
मिली जानकारी अनुसार मुंगेर एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक अवैध हथियार की डिलेवरी देने के लिए बाइक पर सवार होकर मुंगेर से भागलपुर जा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ ने तुरंत बरियापुर थानाध्यक्ष से संपर्क किया और बरियापुर थाना क्षेत्र के घोरघट पुल के बजरंगबली स्थान के पास वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत की.
इस दौरान जब अपाची बाइक पर सवार दो लोगों को रोक कर चेक किया तो उनके पास से अवैध 15 अर्ध निर्मित पिस्टल, 8 अर्ध निर्मित पिस्टल बैरल, 11 गोल स्प्रिंग, 1 मोबाईल फोन बरामद किया गया. इसके साथ ही उनके पास से हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाला ढेर सारा सामान भी मिला. ऐसे में पुलिस ने तुरंत दोनों हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने के लिए थाने ले आई.
दोनों अपराधी से पूछताछ जारी
पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों हथियार तस्कर मुंगेर के ही हैं. एक मो. अकील अंसारी है, जो कोतवाली थाना क्षेत्र के हाजिसुभान निवासी है. वहीं, दूसरा मो. जाफर हुसैन है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकचक निवासी है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, उसी आधार पर कार्रवाई की गई और बड़ी संख्या में अवैध अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया. फिलहाल दोनों अपराधी से पूछताछ जारी है. उनके गिरोह के बारे में पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: जंगली हाथियों के उत्पात पर पर्यावरण मंत्री गंभीर, विभाग से मांगी विस्तृत रिपोर्ट
बेटे की जान बचाने के लिए बूढ़ी मां खुद ऑक्सीजन सिलेंडर ढोने को मजबूर, वार्ड बॉय मांगते हैं पैसे