दरभंगा: कोरोना के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने बिहार में लॉकडाउन की घोषणा की है. लॉकडाउन में किसी को खाने की दिक्कत ना हो इसलिए सरकार कम्युनिटी किचन का संचालन कर रही है. साथ ही राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन देने की घोषणा भी की गई है. लेकिन गरीबों के निवाले पर पीडीएस डीलर समेत कई लोगों की बुरी नजर है. सरकारी घोषणा के बाद स्टोर मैनेजर गोदाम में दो साल से सड़ रहे अनाज को खपाने में जुट गए हैं. पीडीएस दुकानदारों की मिलीभगत से स्टोर मैनेजर गरीबों को कोरोना काल में सड़ा हुआ अनाज बांट रहे हैं.
ग्रामीणों ने की थी शिकायत
बता दें कि पूरा मामला दरभंगा जिले के जाले प्रखंड का है. दरअसल, एबीपी न्यूज की टीम को कुछ ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि पीडीएस डीलर उन्हें सड़ा हुआ अनाज दे रहे हैं. इस संबंध में जब पीडीएस डीलर से बात करने की कोशिश की गई तो उसने कुछ भी कहने से मना कर दिया. इसके बाद टीम बात की सत्यता जानने के लिए जाले प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड एसएफसी के गोदाम पहुंची.
टीम ने वहां देखा कि पुराने सड़े हुए अनाज, जिसकी बोरी भी फट चुकी थी, उसे फ्रेश बोरी में दोबारा पैक किया जा रहा था. वहीं, उसे फ्रेस लॉट के साथ मिलाया जा रहा था, ताकि उसे डीलरों को भेजा जा सके. जब वहां मौजूद डाटा ऑपरेटर और मजदूरों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया ये दो साल से पड़ा सीज अनाज है, जिसकी वे री-पैकिंग कर रहे हैं.
डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम का किया गठन
अनाज की हेराफेरी देख स्टोर के मैनेजर को सूचना दी गई. सूचना पाकर वो मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों की बातों को झुठलाने लगे. हालांकि, अंत में उन्होंने भी ये बात स्वीकार की. लेकिन हद तो तब हो गई जब अगले दिन टीम गोदाम पहुंची और देखा कि रातों-रात गोदाम का हुलिया बदल चुका था. लेकिन अपराध के निशान बाकी थे.
इधर, जब मामला जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत एडीएम की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी. वहीं, जाले विधायक जीवेश मिश्रा जो मंत्री भी हैं, उन्होंने इस पूरे मामले में दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. जिला प्रबंधक खाद्य निगम दरभंगा अभिनय भास्कर ने बताया कि दरभंगा डीएम ने तीन पदाधिकारियों की जांच टीम गठित की है, जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद गोदाम मैनेजर पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर बिहार में ब्लू अलर्ट, तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना
Bihar Lockdown: शादी समारोह के बाद अब श्राद्ध कार्यक्रम में हुआ बार-बालाओं का डांस, VIRAL हुआ वीडियो