Bihar News: ऐसे तो आपने कई शिव भक्तों को देखा होगा लेकिन बिहार में एक 'ओरिजिनल' शिव भक्त मिला है. उसने अपने जीवन की पूरी कमाई मंदिर बनाने में लगा दी और इसके बाद भी जब मंदिर पूरा नहीं हुआ तो अब चंदा मांग रहा है. पूरा मामला समस्तीपुर के रोसड़ा की हा. शिव भक्त शिवशंकर महतो एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं. इनका दावा है कि उन्होंने अपनी मेहनत की 50 लाख रुपये से ज्यादा की राशि लगा दी है. इसके बाद जब मंदिर निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ तो अब सुबह से शाम तक चंदा मांगते हैं. जो मिलता है उसे वह मंदिर निर्माण में लगा देते हैं.


2007 में शुरू हुआ था मंदिर बनाने का काम


लालपुर गांव के रहने वाले शिवशंकर महतो बताते हैं कि अपने गांव में इस मंदिर का निर्माण कार्य 2007 से शुरू किया और फिर 2012 में इस मंदिर में भगवान की प्रतिमा स्थापित कराई. फिलहाल इस मंदिर में शिव, पार्वती, हनुमान, कार्तिक, गणेश और काल भैरव की पूजा हो रही है. प्रतिदिन सैकड़ों लोग यहां पूजा करने आते हैं. मंदिर निर्माण का कार्य कब तक पूरा होगा, इस प्रश्न के जवाब में शिवशंकर कहते हैं कि सब भोले बाबा की कृपा है. मंदिर निर्माण का कार्य भी उनके आदेश से शुरू हुआ था और अंत भी उनके आदेश से होगा.


महतो आज मंदिर के समीप एक खपड़ैल के मकान में पूरे परिवार के साथ रहते है. इनके चार बेटे और एक बेटी हैं. उन्होंने बताया कि इस मंदिर निर्माण में न केवल परिवारजनों का बल्कि गांव के लोगों का भी सहयोग मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि इस स्थल पर महाशिवरात्रि के दिन मेला लगता है तथा सावन में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा करने पहुंचते हैं.


सपने में आए थे भगवान... दिया था आदेश


मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर वो दिलचस्प जानकारी देते हुए कहते हैं कि किशोर अवस्था में ही मुझे एक मंदिर निर्माण कराने की उत्सुकता जगी थी. इसके बाद बाहर कमाने चला गया, लेकिन वहां मन नहीं लगा. मजदूरी और ठेकेदारी कर कुछ पैसे कमाए. इसी दौरान उनका दावा है कि सपने में भगवान शिव और मां पार्वती आए और मंदिर निर्माण का आदेश दिया. इसके बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करवाया.


2012 तक अपने पैसे से निर्माण कार्य चलता रहा और जब खुद का पैसा समाप्त हो गया तो अब चंदा इकट्ठा कर मंदिर में लगाता हूं. शिवशंकर महतो का काम अब पूजा करना और मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करना है. इनके बेटे सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हैं. परिवार चलाने के लिए अपनी जमीन बटाई पर दे दी है, जिससे परिवार का खर्चा निकल जाता है. ग्रामीण भी शिवशंकर के प्रयास में सहयोग करते हैं. इस मंदिर का नाम भी शिवशंकर धाम रखा गया है. बहरहाल, यह मंदिर इस क्षेत्र के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.


यह भी पढ़ें- Vaishali Road Accident: वैशाली में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत, तीन घायल