रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के बिक्रमगंज का है, जहां के बिस्कोमान परिसर से चौकीदारों को नशीली पदार्थ खिलाकर बदमाश बालू लदे दो ओवरलोडेड जब्त ट्रकों को लेकर भाग गए. बताया जाता है कि कुछ लोगों यह कह कर परिसर में प्रवेश किया कि उनके घर में पुत्र का जन्म हुआ है, जिसकी खुशी में वो सभी के लिए मिठाई लेकर आए हैं. लेकिन मिठाई खाने के बाद ट्रकों की रखवाली कर रहे पांच गार्ड बेहोश हो गए.

 

आठ मार्च को जब्त किया गया था ट्रक

 

इधर, बेहोशी का फायदा उठाकर बदमाश परिसर से जब्त दो बालू लदे ट्रकों को लेकर फरार हो गए. बाद में चौकीदारों को जब होश आया तथा उनकी तंद्रा टूटी तो उन्होंने परिषर से दो ट्रक को गायब पाया. साथ ही मेन गेट का ताला भी खुला हुआ मिला. बता दें कि आठ मार्च को बिक्रमगंज के अंचलाधिकारी ने बालू लदे दो ओवरलोडेड ट्रक को जब्त कर बिक्रमगंज पुलिस को सौंपा था. बिक्रमगंज थाना की पुलिस ने दोनों जब्त ट्रक को बिस्कोमान परिसर में लाकर खड़ा कर दिया था और रखवाली के लिए थाने के तीन चौकीदारों को लगा दिया था.

 


 

हालांकि, मिठाई के बहाने नशीली पदार्थ खिलाकर अपराधी चौकीदारों को बेहोश कर दोनों ट्रक लेकर भाग निकले. चौकीदारों की जब नींद खुली तो सभी के होश उड़ गए. परिसर से बालू लदा दो ट्रक गायब होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई तथा उसकी खोजबीन शुरू कर दी है. ट्रकों की रक्षा के लिए लगाए गए चौकीदार धनजी कुमार बताते हैं कि मिठाई के नाम पर नशीला पदार्थ खिलाकर उन लोगों को बेहोश कर दिया गया.  

 

बिक्रमगंज के थानाध्यक्ष ने कही ये बात 

 

घटना के संबंध में बिक्रमगंज के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार की रात में ही चौकीदार का फोन आया था. उसने कहा कि रात में करीब 9:00 बजे ट्रक ड्राइवर मिठाई लेकर आया और बोला कि उसके मालिक को बेटा हुआ है. इस खुशी में आप लोग मिठाई खाइए. ऐसे में तीनों चौकीदारों और बिस्कोमान के सभी गार्डों ने मिठाई खाई. उसके बाद उन लोगों को नींद आने लगी. ऐसे में वो सोने चले गए. इसी बात का फायदा उठाकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल, चौकीदार के बयान पर एफआईआर दर्ज कल ली गई है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

 

यह भी पढ़ें -