बिहार: तेज आंधी और बारिश ने अररिया में मचाई तबाही, कई घर क्षतिग्रस्त, पेड़ गिरने से बच्ची की मौत
दस साल की बच्ची नगमा अपने घर के दरवाजे पर ही खड़ी थी. इसी दौरान पेड़ टूट गया और वो टूटे पेड़ की डाली के चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
अररिया: बिहार के अररिया जिले में शनिवार को दोपहर बाद आई तेज आंधी और बारिश ने जिले में जमकर तबाही मचाई. जिला मुख्यालय समेत हड़ियाबाड़ा, सिमराहा और कई अन्य गांवों में धूलभरी तेज आंधी के कारण दर्जनों परिवार के घरों की छत उड़ गईं. कई लोगों के घर पेड़ टूटकर गिरने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए. फोरलेन सड़क के किनारे लगे छह से अधिक पेड़ जड़ से उखड़ गए. वहीं, हड़ियाबाड़ा गांव में पेड़ के चपेट में आने से दस साल की बच्ची की मौत हो गई.
जिला मुख्यालय से सटे हड़ियाबाड़ा और सिमराहा में तेज हवा ने भारी तबाही मचाई. यहां दो सौ से अधिक घरों के छत उड़ गए. वहीं ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के तहत बने फोरलेन सड़क के किनारे लगे दर्जनों पेड़ जड़ से उखड़ गए, जिस कारण एक घण्टे से अधिक समय तक के लिए फोरलेन पर आवगमन भी प्रभावित हो गया. वहीं, हड़ियाबाड़ा गांव में पेड़ टूट गया, जिसके चपेट में आने से मोहम्मद आसिफ की दस साल की बच्ची नगमा की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने कही ये बात
मिली जानकारी अनुसार नगमा अपने घर के दरवाजे पर ही खड़ी थी. इसी दौरान पेड़ टूट गया और वो टूटे पेड़ की डाली के चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हड़ियाबाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद वारिस आलम ने तबाही और बच्ची के मौत की जानकारी थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों को दी है. ग्रामीण सद्दाम ने बताया कि तेज आंधी महज दो मिनट की ही थी और लेकिन दो मिनट में ही काफी तबाही मचा दी.
यह भी पढ़ें -
पटना: रिटायर्ड बैंककर्मी की दिनदहाड़े हत्या, हाइवे पर कार ओवरटेक कर अपराधियों ने मारी गोली