बिहार: पुल के नीचे एक साथ तीन शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष संतोष निराला ने बताया कि फिलहाल शवों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार के अहले सुबह एक साथ तीन अज्ञात शव मिलने से इलाके के लोग सकते में आ गए. घटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली टोला की है, जहां सुपौल-पिपरा एनएच 327 ई से निर्मली की तरफ जाने वाली सड़क पर एक पुल के नीचे तीन शव बरामद किए गए हैं. तीनों शव 100 मीटर की दूरी में फेंके गए थे.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, शवों की पहचान करने में जुट गई है. सभी मृतकों की उम्र 45 से 50 साल के बीच आंकी जा रही है.
ग्रामीणों ने कही ये बात
इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष निराला ने बताया कि फिलहाल शवों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई करने में जुटी हुई है. वहीं, आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि शवों को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी दूसरी जगह तीनों की हत्या कर, शवों को यहां लाकर फेंक दिया गया है. हालांकि, घटना के संबंध में अभी तक किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार के कोर्ट में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के खिलाफ केस दर्ज, जानें- क्या है पूरा मामला? राकेश टिकैत के खिलाफ बिहार के कोर्ट में केस दर्ज, परिवादी ने किसान नेता पर लगाए ये गंभीर आरोप