Bihar Student Credit Card Scheme: बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, पढ़ें- कैसे और कौन कर सकता आवेदन?
डीआरसीसी पटना के सहायक प्रबंधक ईश्वर चंद्र ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में गिनी जाती है. जो भी बच्चे 12वीं की पढ़ाई बिहार से ही पूरी कर चुके हैं, वह इसका लाभ ले सकते हैं. चाहे वह बिहार बोर्ड से हों या फिर सीबीएसई से, दोनों को इसका लाभ मिलेगा.
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना में छात्रों का पूरा ख्याल रखा गया है. आज इस योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने वाले खुद ही योजना की तारीफ कर रहे हैं और विभाग में इसके लिए आवेदन करने के लिए पहुंच रहे हैं. अगर आप भी इंटर के बाद आगे की पढ़ाई के लिए बाहर जाना चाहते हैं, तो इस योजना का लाभ लेकर करियर बना सकते हैं.
योजना का लाभ ले चुके और लेने के लिए आवेदन देने वालों ने अपनी बातें रखीं. छात्र सुमित कुमार ने बताया कि वह एमबीए के लिए लोन ले रहा है. इस योजना के बारे में उसे उसके साथियों से पता चला. उसने बताया कि कॉलेज के कुछ छात्रों ने इस योजना के तहत लोन लिया है.
पहले बेटे के लिए लोन लिया, अब बेटी की खातिर
पटना हाईकोर्ट के एडवोकेट राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि स्टूडेंट क्रडिट कार्ड योजना के बारे में जब उन्हें जानकारी हुई तो सबसे पहले उन्होंने अपने बेटे को बीटेक कराने के लिए इसके तहत लोन लिया था. इस बार वे बेटी के लिए लोन ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना से फायदा है. अब गरीब के बच्चे भी इंटर के बाद आसानी से बाहर जाकर पढ़ाई कर सकते हैं.
वहीं, एक दूसरे छात्र अमन कुमार ने बताया कि वह एक साल से लोन लेकर पढ़ाई कर रहा है. इस योजना के बारे में उसे उसके दोस्त से पता चला. उसने कहा कि इस योजना का लाभ हम जैसे बच्चों के लिए बहुत बड़ी बात है। मेरे माता-पिता भी नहीं हैं. कोचिंग पढ़ा कर खुद भी पढ़ रहा हूं.
क्या है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना?
मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय में शामिल स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना दो अक्टूबर 2016 को शुरू किया गया. नई शिक्षा नीति के तहत इस योजना का एकमात्र उद्देश्य यही है कि राज्य की शिक्षा नीति को और बेहतर बनाते हुए राज्य के छात्रों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जा सके. उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिल सके.
इस योजना का उद्देश्य बिहार की शिक्षा नीति को प्रोत्साहित करना है, जिससे कि बिहार के हर तबके के लोग इसका लाभ उठा सकें. इस योजना के अंतर्गत कोई भी बिहार का छात्र अपनी पढ़ाई के लिए सरकार से कर्ज ले सकता है, वह भी केवल चार फीसद के ब्याज दर पर. इसके बाद वो अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है.
योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र का स्थायी रूप से बिहार राज्य का निवासी होना अनिवार्य है. उसे राज्य के ही किसी शिक्षण संस्थान से 12वीं की पढ़ाई पूरी करनी होगी. अगर वो इन दोनों शर्तों पर खरा उतरता है, तो आगे आवेदक को अपनी उम्र सीमा भी तय करनी होगी.
इस योजना के अंतर्गत आवेदन की उम्र 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, स्नातकोत्तर के लिए पांच साल अधिक की छूट दी गई है. स्नातकोत्तर करने वाले छात्रों के लिए उम्र सीमा 30 साल रखी गई है. इन सारे मापदंडों पर जो छात्र खरे उतर रहे हैं वो जिला पंजीकरण सह परामर्श केंद्र में संपर्क कर आवेदन दे सकते हैं.
चार लाख तक आसानी से लें लोन
डीआरसीसी पटना के सहायक प्रबंधक ईश्वर चंद्र ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में गिनी जाती है. जो भी बच्चे 12वीं की पढ़ाई बिहार से ही पूरी कर चुके हैं, वह इसका लाभ ले सकते हैं. चाहे वह बिहार बोर्ड से हों या फिर सीबीएसई से, दोनों को इसका लाभ मिलेगा. प्रोफेशनल कोर्स के लिए चार लाख तक ऋण उपलब्ध है.
इसका लाभ लेने के लिए पहले बच्चों को यहां आना होगा और डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराना होगा. कॉलेज की भी जांच होग. उसके बाद एग्रीमेंट होगा. 7-8 दिनों के अंदर कॉलेज के अकाउंट में पैसा चला जाता है. स्टेशनरी और हॉस्टल फी और लैपटॉप का पैसा बच्चे के अकाउंट में जाता है. 31 मार्च 2021 तक 10,400 छात्रों को लाभ मिला है.
यह भी पढ़ें -
लालू यादव की सलामती के लिए रोजा रखेंगी बेटी रोहिणी आचार्य, ट्वीट कर कही ये बात
बिहार: SHO समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित, शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ का है आरोप