आरा : शहर में आज उस वक्त हंगामा बरपा जब दसवीं के एक छात्र की लाश उसके कमरे में पंखे की कुंडी से लटकती मिली. इस घटना के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगा जमकर हंगामा किया. वहीं इस घटना पर पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है.



छात्र के लटकते शव पर पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जाहिर की तो इसके परिजनों ने इसे हत्या का मामला बता जमकर पुलिस के साथ नोकझोंक की और छात्र के परिजनों ने शव को सड़क पर रख रोड जाम कर दिया.



मामला आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ले की है, जहां संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी दिनेश यादव के 14 वर्षीय पुत्र निक्की कुमार अपने बड़े भाई विक्की के साथ किराये के मकान में रहकर दसवीं के बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा था. निकी को इस बार बोर्ड का एग्जाम भी देना था.



निकी गांव के बगल के ही जोगटा गांव के स्कूल में पढ़ता था. गांव से बेहतर पढाई के लिए अपने बड़े भाई के पास पढ़ने के लिए शहर आ गया था. अपने भाई के साथ ही किराये के मकान में रह कर वो तैयारी किया करता था. लेकिन आज उसका शव उसके कमरे में लटकता हुआ मिला. जिससे उसके परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है, और आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर जारेबाजी भी की.



घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर नवादा थाना पहुंची तो आक्रोशित परिजनों के प्रशासन के साथ धक्का मुक्की व हाथापाई भी की. कड़ी मशक्कत के बाद नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने मामले को समझा बुझाकर शव को अपने कस्टडी में लेकर आरा के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए ले आई और शव का पोस्टमार्टम आरा के सदर अस्पताल में किया गया.



इस घटना पर पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है लेकिन अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा.पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड का गठन किया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.