बिहार: वैशाली में छात्र की गोली मारकर हत्या, चाचा के निर्माणाधीन मकान में मिली लाश
घटना के संबंध में मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि एनएच पर जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. उन्हें शक है कि जमीनी विवाद में ही फहीन की हत्या की गई है.
वैशाली: बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या,लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना सूबे के वैशाली जिले की है, जहां अपराधियों ने स्कूली छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के चकचमेली की है. मृतक छात्र की पहचान मोहम्मद फहीम के रूप में की गई है, जो 11वीं में पढ़ता था.
घरवालों को घटना के अगले दिन मिली जानकारी
मिली जानकारी अनुसार अपराधियों ने देर रात किसी बहाने से उसे घर से बुलाया और सिर में गोली मार दी. इधर, घटना की जानकारी घरवालों को अगले दिन मिली, जब मृतक का शव पास ही के चाचा के निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला. घटना की जनकारी मिलने के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां से एक देशी कट्टा बरामद किया.
घटना के संबंध में मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि एनएच पर जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. उन्हें शक है कि जमीनी विवाद में ही फहीन की हत्या की गई है. इधर, पुलिस ने घटना की जांच के लिए एफएसल की टीम को बुलाया. एफएसल की टीम ने मौके पर पहुंच कर सबूत इकट्ठे किए और घटनास्थल की बारीकी से जांच की.
एसडीपीओ ने कही ये बात
इस संबंध में हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि एनएच के किनारे चकचामेली गांव है. उसी गांव में रहने वाले छात्र की हत्या की गयी है. फिलहाल, एफएसल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. घटनास्थल से एक हथियार बरामद की गई है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़ें -
पुलिस की कार्रवाई पर नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- विधानसभा तो अध्यक्ष का अधिकार क्षेत्र है RJD एमएलसी ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं, जो...