BSEB Matric Exam 2022: बिहार के नवादा जिले के रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक परीक्षार्थी को दो युवकों ने बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायल परीक्षार्थी रोशन कुमार हिसुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी महेश यादव का बेटा है. मारपीट में घायल होने के बाद सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा है. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वो डॉ. गंगारानी सिन्हा कॉलेज में मैट्रिक की परीक्षा दे रहा है.


कई दिनों से दे रहे थे धमकी


पीड़ित की मानें तो परीक्षा के दौरान साथ में बैठने वाले दो परीक्षार्थी नकल कराने को कह रहे थे. लेकिन उसने दोनों की मदद नहीं की. इस पर वे दोनों लगातार मारपीट करने की धमकी दे रहे थे. इसी क्रम में बुधवार को परीक्षा देकर अपने घर हिसुआ लौटने के लिए वो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने गया था. लेकिन देर होने की वजह से ट्रेन मिस हो गई. तब वह बस पकड़ने के लिए स्टेशन से निकल रहा था.


Bihar Politics: हेलीकॉप्टर से निगरानी के फैसले पर घिरे CM नीतीश, विपक्ष ने पूछा- जनता के पैसे बेवजह क्यों कर रहे बर्बाद


मारकर फोड़ दिया सिर


इसी बीच उन दोनों परीक्षार्थियों ने उसे पड़क लिया और मिलकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की, जिससे उसका सिर फट गया. घायल ने बताया कि वह मारपीट करने वाले परीक्षार्थियों को नहीं जानता है. बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 17 फरवरी यानी से शुरू हो गई है. इस परीक्षा के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 1,525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 24 फरवरी तक होने वाली इस परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 8,42,189 छात्र और 8,06,705 छात्राएं हैं.


(नवादा से अमन राज की रिपोर्ट)


यह भी पढ़ें -


बेटे को हॉस्टल भेजना चाहती थी मां, प्लानिंग जानकर बच्चे ने किया कुछ ऐसा कि अब हर तरफ हो रही चर्चा


Bihar Liquor Ban: नशे में धुत JDU नेता बिना कपड़ों के कर रहा था डांस, Video Viral होने पर पुलिस ने किया अरेस्ट