बिहार: कोरोना को लेकर कोचिंग बंद कराने गए अधिकारियों पर छात्रों ने किया हमला, पुलिस पर भी पथराव
बिहार सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के हालात को देखते हुए 11 अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद करने का आदेश दिया था. छात्रों का कहना है कि बिहार राज्य में कोई शैक्षणिक संस्थान नही बन्द होंगे.
![बिहार: कोरोना को लेकर कोचिंग बंद कराने गए अधिकारियों पर छात्रों ने किया हमला, पुलिस पर भी पथराव Bihar: Students attacked the officers who went to stop coaching regarding Corona, stone pelted on the police as well in rohtas sasaram ANN बिहार: कोरोना को लेकर कोचिंग बंद कराने गए अधिकारियों पर छात्रों ने किया हमला, पुलिस पर भी पथराव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/05180952/Bihar-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में आज कोविड-19 के तहत सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस के निर्देश के आलोक में कोचिंग बंद कराने जैसे ही अधिकारियों की टीम गौरक्षणी पहुंची छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. कोचिंग के छात्र जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन पर उतर गए और आगजनी व पथराव करना शुरू कर दिया.
दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम में पूरा शहर उस वक्त रण क्षेत्र में तब्दील हो गया जब कोचिंग बंद कराने से नाराज छात्र सड़क पर उतर गए. पोस्ट ऑफिस से लेकर समाहरणालय तक छात्रों की टोलियों ने नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया. छात्रों के हंगामे से अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को लगाया गया है.
वीडियो में देखिए बिहार सरकार ने कोरोना देखते हुए 11 अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद करने का आदेश दिया था. सासाराम में बड़ी संख्या में छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. pic.twitter.com/4AJ19cfK9D
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 5, 2021
उपद्रवियों के द्वारा पुलिस बल पर पथराव किया गया
वहीं छात्रों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रों का कहना है कि बिहार राज्य में कोई शैक्षणिक संस्थान नही बन्द होंगे. कोरोना केवल स्कूल कॉलेज में ही आ रहे है जहां चुनाव हो रहे हैं वहां पर कोरोना दस्तक नहीं दे रहा है. उपद्रवियों के द्वारा पुलिस बल पर भी पथराव किया गया. जिसमें पुलिस के कई वाहनों के शीशे टूटे हैं. पुलिस भी जवाबी कार्रवाई में जुटी हुई है.
बता दें कि बिहार सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के हालात को देखते हुए 11 अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद करने का आदेश दिया था. सासाराम में बड़ी संख्या में छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान बिहार पुलिस की हुई 'फजीहत', 10 राइफलों में से केवल चार से ही चली गोली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)