हाजीपुर: बिहार के सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे में सोमवार को अचानक आग लग गई. अगलगी की घटना से रेलवे अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. अनाज की बोरियों से भरे बोगी में लगी आग को बुझाने के लिए वे आनन फानन मौके पर पहुंचे. हालांकि, तब तक कई बोरी चावल जलकर राख हो गई थी. बता दें कि रेलवे स्टेशन पर खड़ी माल गाड़ी से अचानक धुंआ उठते देख लोगों ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी.
पटियाला से हाजीपुर आई थी ट्रेन
सूचना पाकर सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे और ट्रेन में लगी आग पर काबू पाने की कवायद में जुटे. दरअसल, हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के बीच सहदेई बुजुर्ग स्टेशन पर पिछले 24 घंटे से अनाज से भरी मालगाड़ी खड़ी थी, जो पंजाब के पटियाला से रविवार को ही सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. इसी क्रम में अचानक सोमवार की दोपहर ट्रेन के बोगियों में अचानक आग लग गई. इस कारण अनाज जलकर राख हो गया.
सीपीआरओ ने कही ये बात
बता दें कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद सहदेई बुजुर्ग के स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम को सूचित किया. ऐसे में रेल प्रशासन और फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन के डिब्बे में लगी आग पर काबू पाया. सीपीआरओ हाजीपुर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है. ना ही जानमाल का नुकसान हुआ है. अत्यधिक गर्मी और मीथेन गैस की वजह से माल गाड़ी के डिब्बे में आग लगी थी. फिलहाल स्थिति सामान्य है.
यह भी पढ़ें -
खतरे में CM नीतीश पर हमला करने वाले युवक की जान! सीतामढ़ी के युवक ने किया अटपटा एलान, देखें वीडियो