BPSC शिक्षिका ने प्रेमी से रचाई शादी, घर वाले लगा रहे अपहरण का आरोप, बेटी ने लगाई सुरक्षा की गुहार
BPSC Teacher: टीचर का आरोप है कि कुछ लोग उनके माता-पिता को बहका रहे हैं. उनके पति और ससुरालवालों पर अपहरण का झूठा आरोप लगाया जा रहा है.

BPSC Teacher Love Marriage: सुपौल जिले से एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका ने घर वालों के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली. इस शादी के बाद परिवार वालों ने अपहरण का आरोप लगाया है. वहीं शिक्षिका का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पति और ससुरालवालों की सुरक्षा की गुहार लगा रही है.
टीचर ने वीडियो जारी कर लगाई सुरक्षा की गुहार
जारी वीडियो के मुताबिक टीचर खुशी कुमारी सुपौल के छातापुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कामत किसनगंज में शिक्षिका हैं और वो दरभंगा जिले की निवासी हैं. उन्होंने 28 फरवरी को अपनी मर्जी से प्रेमी गौतम सिंह से विवाह किया, जिसके बाद उनके परिवार वाले इसे अपहरण बता रहे हैं. अब शिक्षिका ने वीडियो जारी कर प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें और उनके पति को सुरक्षा दी जाए.
खुशी कुमारी का आरोप है कि कुछ लोग उनके माता-पिता को बहका रहे हैं. उनके पति और ससुरालवालों पर अपहरण का झूठा आरोप लगाया जा रहा है. वहीं जब इस सिलसिले में मध्य विद्यालय कामत किसनगंज के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे भी जानकारी मिली है कि मेरे विद्यालय की शिक्षिका ने शादी कर ली है.
प्रधानाध्यापक ने टीचर का निजी मामला बताया
प्रधानाध्यापक ने टीचर का ये निजी मामला बताते हुए कहा कि फिलहाल वो 8 मार्च तक अवकाश पर हैं. अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. हालांकि, मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन हुआ है और पुलिस भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. मामला दर्ज होने के बाद ही पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ेंः बिहार के इस जिले में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'नो एंट्री', कार्यक्रम से क्यों रोका गया? सियासत तेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
