Bihar Good News: रग्बी फुटबॉल टीम में सुपौल की बेटी का चयन, परिवार में खुशी, 29 खिलाड़ियों में छठे स्थान पर अंशु
International Rugby Football Championship: 17 अगस्त को अंशु ओडिशा के लिए रवाना होगी. 16 वर्षीय बेटी अंशु भागीरथ माध्यमिक उच्च विद्यालय निर्मली में 10वीं कक्षा की छात्रा है.
![Bihar Good News: रग्बी फुटबॉल टीम में सुपौल की बेटी का चयन, परिवार में खुशी, 29 खिलाड़ियों में छठे स्थान पर अंशु Bihar Supaul Anshu will play in International Rugby Football Championship Selected Among 29 players ann Bihar Good News: रग्बी फुटबॉल टीम में सुपौल की बेटी का चयन, परिवार में खुशी, 29 खिलाड़ियों में छठे स्थान पर अंशु](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/a90ab7d8480af277273a429f7131df0f1692234658286169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौल: चीन के ताईपे में 30 सितंबर से एक अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप (International Rugby Football Championship) का आयोजन होना है. इसके लिए रग्बी एसोसिएशन ने 29 महिला खिलाड़ियों की सूची जारी की है जिसमें सुपौल की अंशु का नाम छठे स्थान पर है. ओडिशा में 20 अगस्त से एक महीने की ट्रेनिंग होगी. इसको लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. अंशु ने इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया है.
नवादा में मिल गया था खेलने का मौका
सुपौल के पिपरा प्रखंड अंतर्गत निर्मली पंचायत के वार्ड-1 निवासी पवन कुमार साह की 16 वर्षीय बेटी अंशु भागीरथ माध्यमिक उच्च विद्यालय निर्मली में 10वीं कक्षा की छात्रा है. चार सालों तक एथलेटिक्स की खिलाड़ी रही अंशु की दौड़ अच्छी थी. 27 मई 2022 को पहली बार उसे जिले की रग्बी टीम के साथ बतौर रिजर्व प्लेयर के रूप में नवादा ले जाया गया था. वहां खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद संयोग से खेलने का मौका भी मिल गया. इसके बाद तो मानो रग्बी ही उसकी पहचान बन गई.
इसी साल बीते 5 से 7 मई को सुपौल में अंतरजिला टूर्नामेंट हुआ तो सुपौल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ही हार कर बाहर हो गई, लेकिन अंशु स्टेट टीम में चुन ली गई. इसके बाद 5 से 7 जून को महाराष्ट्र के पुणे में अंतरराज्यीय प्रतियोगिता में बिहार तीसरे स्थान पर रही, लेकिन एक बार फिर अंशु के खेल ने चयनकर्ताओं को रिझा लिया. अब 29 खिलाड़ियों की सूची में उसका नाम छठे स्थान पर है.
15 खिलाड़ियों की बनेगी अंतिम सूची
ओडिशा की ट्रेनिंग के बाद 15 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी होगी. 17 अगस्त को अंशु ओडिशा के लिए रवाना होगी. अंशु के पिता पवन कुमार साह अपने जमाने में स्वयं क्रिकेटर रहे हैं. वह बताते हैं कि जिस वक्त वह क्रिकेट खेलते थे, अचानक बिहार क्रिकेट बोर्ड भंग हो गया और इसके साथ ही उनका अपना भी अधूरा रह गया. पवन अब मिठाई की दुकान चलाते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Education Department: बिहार में सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को बोरा बेचने का आदेश, विभाग ने रेट भी बढ़ाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)