सुपौल: बिहार के सुपौल में शनिवार की रात चार युवकों की मौत हो गई. सभी युवक सड़क किनारे बाइक लगाकर घूम रहे थे. घटना इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड की है. लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को सड़क हादसा मानकर चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों की पहचान नगर पंचायत वार्ड 10 निवासी रवि कार्की (20 साल), रितिक कुमार (22 साल), रोहित थापा (21 साल) और वार्ड 13 निवासी रोहित ठाकुर (21 साल) के रूप में की गई है.


घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह बीरपुर गोल चौक पर रास्तों को बंद कर दिया और टायर जलाकर आगजनी की. आक्रोशित लोग सभी युवकों को अस्पताल ना लाने, परिजनों को सूचना नहीं देने और सीधे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज देने से नाराज थे. लोगों का कहना था कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना नहीं दी और सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि युवकों की बाइक में खरोंच तक नहीं लगी फिर ये सड़क हादसा कैसे हुआ? हत्या कर सड़क पर छोड़ दिया गया है.


प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- सड़क पर घूम रहे थे युवक


इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की देर रात बॉर्डर सड़क के किनारे चारों युवक अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर सड़क पर घूम रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में एक वाहन आया और सबको कुचलते हुए फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में ही सबकी मौत हो गई.


सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवकों की मौत के बाद सदर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची. इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई गई. मौके पर पहुंचीं एसआई ज्योति कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में चारों युवकों की मौत हुई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को संबंधित थाने को सुपुर्द कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


Bihar News: पटना में लालू यादव से मिले एक्टर मनोज वाजपेयी, इस मुलाकात पर तेजस्वी यादव ने कही यह बात


Prashant Kishor News: JDU के पास 'PK' की हर चाल का सबूत, ललन सिंह ने प्रशांत किशोर को लेकर दिया बड़ा बयान