सुपौल: बिहार के सुपौल में बदमाशों ने शुक्रवार (16 जून) को लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना पिपरा थाना क्षेत्र की है. बदमाशों ने हथियार के बल पर एनएच-327ई पर दीनापट्टी में ईंट-भट्ठा के समीप बाइक सवार को रोक कर 1.5 लाख रुपये लूट लिए. इतना ही नहीं विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार के बट से बाइक सवार को मारकर घायल भी कर दिया. बाइक सवार राजू कुमार को बुरी तरह चोट लगी है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसे पिपरा सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया है.


बाइक में धक्का मारकर गिराया, पिटाई की


पीड़ित राजू कुमार ने बताया कि वह किशनपुर के करहैया से शुक्रवार को कर्ज चुकाने के लिए जमीन बेच कर अपने एक संबंधी के घर पैसा देने के लिए त्रिवेणीगंज जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर बाइक में धक्का मारकर गिरा दिया. फिर मारपीट करने लगे. बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल सटाकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए और वहां से भाग गए. लूट के दौरान बदमाशों ने बट से मारा जिससे वह घायल हो गया.


भाई के साले पर लूट का संदेह


इस पूरे मामले में पीड़ित युवक ने पुलिस को आवेदन दिया है. आवेदन में उसने अपने भाई के साले पर लूट कराने का संदेह जताया है. आवेदन के आधार पर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.


घटना के संबंध में पिपरा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक को इलाज के लिए पिपरा सीएचसी पहुंचाया गया. हल्की चोट लगी है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'देश में PM मोदी किसी से डरते हैं तो उसका नाम है नीतीश कुमार', मंत्री पद की शपथ लेते ही दहाड़े रत्नेश सदा