बिहार: सुपौल पुलिस ने ट्रिपल मर्डर केस का किया खुलासा, आरोपी डॉक्टर समेत नौ अपराधी गिरफ्तार
ट्रिपल मर्डर का खुलासा करते हुए एसपी मनोज कुमार ने बताया कि ट्रिपल मर्डर में मारे गए लोगों और अंतरराष्ट्रीय मूर्ति चोर गिरोह के सदस्यों के बीच लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के कारण ही तीनों की हत्या कर दी गयी थी.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले की पुलिस ने रविवार को एक साथ जिले में पिछले दिनों हुए तीन बड़े आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया. साथ ही नेपाल के डॉक्टर समेत नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जिले में शुक्रवार को हुए ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा कर, घटना को अंजाम देने वाले अंतरराष्ट्रीय मूर्ति चोर गिरोह की भी पहचान कर ली, जिसमें नेपाल का एक डॉक्टर भी शामिल है.
लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद
वहीं, वार्ड पार्षद ललित यादव की हत्याकांड में शामिल दो शार्प शूटरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक साथ तीन हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने फिर से अपराधियों के मन में खौफ पैदा कर दिया है. ट्रिपल मर्डर का खुलासा करते हुए एसपी मनोज कुमार ने बताया कि ट्रिपल मर्डर में मारे गए लोगों और अंतरराष्ट्रीय मूर्ति चोर गिरोह के सदस्यों के बीच लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के कारण ही तीनों की हत्या कर दी गयी थी.
एफएसल की टीम करेगी जांच
एसपी ने बताया कि तीनों की हत्या पीट-पीटकर की गई है, जिसमें नेपाल के 5 अपराधी और सुपौल के कई अपराधी शामिल हैं. वहीं, घटनास्थल पर मिले खून लगे इंजेक्शन के संबंध में एसपी ने कहा कि एफएसएल की टीम उस इंजेक्शन की जांच करेगी, जिससे पता चलेगा कि आखिर किस तरह की सुई देकर इनकी हत्या की गई है.
बता दें कि सुपौल जिले में शुक्रवार की अहले सुबह एक साथ तीन अज्ञात शव मिलने से इलाके के लोग सकते में आ गए थे. घटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली टोला की थी, जहां सुपौल-पिपरा एनएच 327 ई से निर्मली की तरफ जाने वाली सड़क पर एक पुल के नीचे तीन शव बरामद किए गए थे. तीनों शव 100 मीटर की दूरी में फेंके गए थे.
यह भी पढ़ें -
सुशील मोदी बोले- मधुबनी कांड में संलिप्त सभी को मिलेगी सजा, नहीं बचेंगे अपराधी बिहार: नौकरी दिलाने का झांसा देकर शख्स ने नाबालिग को बुलाया मॉल, फिर किया ये काम