सुपौल: छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेश्वरी ओपी की ग्वालपाड़ा पंचायत के वार्ड नं-4 में एक बेटे ने मंगलवार (20 जून) की सुबह अपने पिता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. मारने के बाद उसने गांव के मुखिया के पास जाकर सरेंडर कर दिया. सूचना मिलने के बाद मोके पर राजेश्वरी ओपी की पुलिस पहुंची. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि सुबह वशिष्ठ मेहता गांव में ही पड़ोस से दूध लेकर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में उनके बेटे अजय मेहता ने घेर लिया. खुद ही पिता पर दबिया से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. गांव के लोगों ने बताया कि वशिष्ठ मेहता ने हाल ही में कुछ जमीन बेची थी. तब से रुपयों को लेकर बेटे अजय मेहता से उनकी अनबन हो रही थी. उनका बेटे अजय अपनी बेटी की शादी के लिए रुपये मांग रहा था.
घटना के बाद आसपास के लोग भी सन्न
इधर पिता की हत्या की खबर गांव में फैल गई. आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गई. लोग पहुंचे तो देखकर सन्न रह गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर राजेश्वरी ओपी की पुलिस पहुंची जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच में जुट गई. गांव के लोगों और परिजनों से पूछताछ की.
धारदार हथियार को पुलिस ने किया जब्त
इस घटना को लेकर राजेश्वरी ओपी अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बेटा का पिता से जमीन और पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. बेटे ने अपनी बेटी की शादी के लिए 50 हजार रुपये पिता से मांगे थे. पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया था. इससे आक्रोशित होकर बेटे ने पिता की हत्या कर दी. आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. मोके से धारदार दबिया को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Patna City Murder: पटना सिटी में व्यवसायी विनोद कुमार टेनी की गोली मारकर हत्या, मर्डर के मामले में जा चुका था जेल