बिहार: सुपौल SP ने रात्रि गश्ती दल की बनाई 20 टीम, अपराधियों पर नकेल कसने की है तैयारी
गश्ती को प्रभावी बनाने के लिए एसपी ने जवानों को साइकिल के साथ-साथ पिस्टल, टार्च सहित अन्य आवश्यक सामान मुहैया कराया है. ठंढ के मौसम में होने वाली चोरी और सेंधमारी जैसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए खासकर यह प्रयोग किया गया है.
सुपौल: सूबे के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा राज्य में क्राइम कंट्रोल को लेकर दिए गए सख्त निर्देश के बाद सूबे भर की पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. इसी क्रम में बिहार के सुपौल जिले की पुलिस ने रात्रि गश्ती को लेकर एक नया प्रयोग किया है. एसपी ने रात्रि गश्ती दल को 20 ग्रुंप में बांटा है, जो जिले के विभिन्न इलाकों में रात्रि के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक गश्ती करेगी.
गश्ती को प्रभावी बनाने के लिए एसपी ने जवानों को साइकिल के साथ-साथ पिस्टल, टार्च सहित अन्य आवश्यक सामान मुहैया कराया है. ठंढ के मौसम में होने वाली चोरी और सेंधमारी जैसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए खासकर यह प्रयोग किया गया है.
इस संबंध में एसपी मनोज कुमार ने कहा कि जिस तरह सुपौल टाउन में कोढ़ा गैंग का आतंक फैलता जा रहा है, उस गैंग को खत्म करना हमारी प्राथमिकता है. रात्रि गश्ती से सामान्य रूप से जारी शराब की होम डिलीवरी पर भी विराम लगेगा. इसके अलावे सभी एसएचओ, डीएसपी, सर्किल इंसपेक्टर और एसपी की रात्रि गश्ती भी जारी रहेगी. कुल 40 जवानों को दो-दो के ग्रुप में बांट कर ये गश्ती दल बनाया गया है.