बिहार: पंचायत चुनाव से पहले सुपौल एसपी ने SHO समेत 12 पुलिसकर्मियों का किया तबादला
विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक, कोशी क्षेत्र, सहरसा पंकज कुमार प्रवीण से प्राप्त अनुमति के आधार पर सुपौल पुलिस अधीक्षक ने जिले में 12 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है.
![बिहार: पंचायत चुनाव से पहले सुपौल एसपी ने SHO समेत 12 पुलिसकर्मियों का किया तबादला Bihar: Supaul SP transferred 12 policemen including SHO before panchayat elections ann बिहार: पंचायत चुनाव से पहले सुपौल एसपी ने SHO समेत 12 पुलिसकर्मियों का किया तबादला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/08183208/images-2020-12-29T161801.875_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौल: बिहार में आने वाले कुछ महीनों में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन अभी से ही शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने की तैयारी में जुट गई है. इसी क्रम में क्राइम कंट्रोल और विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक, कोशी क्षेत्र, सहरसा पंकज कुमार प्रवीण से प्राप्त अनुमति के आधार पर सुपौल पुलिस अधीक्षक ने जिले में 12 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है.
इन पुलिसकर्मियों का किया गया तबादला
पुलिस अधीक्षक ने सदर थाना सुपौल में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक दीनानाथ मंडल को वीरपुर, अंचल पुलिस निरीक्षक शिवकिशोर प्रसाद को प्रभारी परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र सुपौल, पिपरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला को मरौना थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक नागेंद्र ठाकुर को पिपरा थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार को अंचल पुलिस निरीक्षक त्रिवेणीगंज, राघोपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को भीमनगर ओपी थानाध्यक्ष बनाया है.
वहीं, राजेश्वरी ओपी थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि को प्रभारी अभियोजन कोषांग सुपौल कोर्ट, पुलिस अवर निरीक्षक रामाशंकर को राजेश्वरी ओपी का थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक रजनीश कुमार केसरी को थानाध्यक्ष वीरपुर,पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को सुपौल सदर थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार को थानाध्यक्ष निर्मली औऱ पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी को जदिया थानाध्यक्ष बनाया है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: बिना मास्क के सफर कर रहे थे BJP विधायक, जांच के दौरान पुलिस ने रोका तो देने लगे 'ज्ञान' Bihar Corona Update: इस साल एक दिन में आए रिकॉर्ड सबसे ज्यादा कोरोना मामले, रिकवरी रेट में भी गिरावट![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)