बिहारः सुपौल में उल्टी करने के बाद 2 सगे भाइयों की मौत, रात में मछली खाकर सोए थे दोनों बच्चे
सुपौल के राघोपुर के जहली पट्टी वार्ड-8 की घटना है. देर रात करीब एक बजे बच्चों की तबीयत खराब हुई थी. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
सुपौलः जिले के राघोपुर में गुरुवार की रात उल्टी होने के बाद दो सगे भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. यह घटना राघोपुर के जहली पट्टी वार्ड-8 की बताई जा रही है. शुक्रवार की सुबह मृतक के परिजनों के यहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि मौत किन कारणों से हुई है इसका अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोनों बच्चों सुमन कुमार और कृष्ण कुमार की उम्र 12 और सात वर्ष थी. दोनों ने गुरुवार की रात अपने माता-पिता के साथ घर पर मछली खाई थी. रात में ही करीब एक बजे विनोद मंडल के बड़े बेटे को उल्टी होने लगी. उल्टी होने के तुरंत बाद उसकी आवाज भी नहीं निकल रही थी. देर ना करते हुए परिजन दोनों बच्चों को राघोपुर अस्प्ताल ले ही जा रहे थे कि रास्ते में ही बड़े बेटे की मौत हो गई.
घटना के बाद परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
परिजन एक सदमे को अभी बर्दाश्त करने की हिम्मत जुटाते तब तक इस बीच छोटा बेटा कृष्ण कुमार भी घर पर उल्टी करने लगा. उसकी मां उसे लेकर अस्पताल जाने लगी. अस्पताल जाने के दौरान ही छोटे बेटे भी की मौत हो गई. इसके बाद परिवार पर दुखों पहाड़ टूट पड़ा. घर में चीख-पुकार मच गई.
पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा बच्चों का शव
वहीं, स्थानीय कुछ लोग इस घटना को फूड पॉइजनिंग की बात कह रहे थे तो कोई सर्प दंश भी बता रहा था. इस मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर राघोपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है.