सुपौल: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन मंगलवार को अपने गृह जिले सुपौल पहुंचे, जहां उन्होंने समाहरणालय स्थित पीसीपी भवन में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुपौल उद्योग का केंद्र बने इसके लिए सरकार प्रयासरत है. जिले में उद्योगों की स्थापना हो इस बाबत जिला प्रशासन द्वारा जो 70 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई थी, उसके लिए 765 करोड रुपए के निवेश का प्रस्ताव पारित हो चुका है.


नई सरकार ने बनाई नई योजना


मंत्री ने कहा, " जितनी जमीन मिलेगी, उतने ही उद्योग यहां लगेंगे. उद्योग लगाने वालों की कमी नहीं है." उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सीएम नीतीश के ड्रीम योजना में शामिल है. एससी-एसटी युवा उद्यमी योजना राज्य में पहले से ही संचालित हो रही थी. लेकिन अन्य वर्गों के लोग इससे वंचित रह जा रहे थे. ऐसे में नई सरकार बनने के बाद सरकार ने ये योजना लागू की, जिसके तहत जिले में कम से कम 200 उद्यमी को तैयार करना है."


शाहनवाज हुसैन ने बताया, " ऐसे लोगों को उद्योग लगाने के लिए सरकार पांच लाख रुपए अनुदान और पांच लाख ऋण के तौर पर देगी. युवा उद्यमी को छोड़ कर पिछड़ा और अति पिछड़ा महिलाओं को इस राशि पर ब्याज नहीं लगेगा. सिर्फ युवा उद्यमी को ऋण की राशि पर एक प्रतिशत का ब्याज देना होगा. यह राशि उद्यमी को सात वर्ष में वापस करना होगा."


70 एकड़ जमीन कराई उपलब्ध 


मंत्री ने कहा, " सुपौल जिले में युवा उद्यमियों को आगे आने की जरूरत है. यहां मखाना उद्योग की भी काफी संभावना है." हालांकि उन्होंने ये स्वीकार किया कि सरकार की इस योजना का प्रचार प्रसार अन्य जिलों की अपेक्षा सुपौल में कम हुआ है. लेकिन उद्योग लगाने के लिए जिला प्रशासन ने 70 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है और यहां उद्योग लगाने वालों की कमी नहीं है.


शाहनवाज हुसैन ने कहा, " सुपौल का माहौल अन्य जगहों से काफी अच्छा है. यहां प्राकृतिक संसाधन के साथ-साथ यातायात की भी अच्छी व्यवस्था है. ऐसे में आने वाले दिनों में सुपौल उद्योग का बड़ा केंद्र बनेगा. सुपौल-अररिया राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन में बदलने की प्रक्रिया के दिशा में कार्य किया जा रहा है. आने वाले दिनों में खादी बोर्ड और हैंडलूम को भी उद्योग के रूप में विकसित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: युवा वोर्टस पर नीतीश कुमार की नजर, कहा- नई पीढ़ी गलतफहमी का शिकार, जानकारी देना है जरूरी


बिहार में अगले 5 वर्षों तक लागू नहीं होगा जनसंख्या कानून! सीएम नीतीश कुमार ने दिए इशारे