Bihar News: जीत के जश्न में नवनिर्वाचित जिप अध्यक्ष के समर्थकों ने की अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस ने दर्ज की FIR
वीडियो वायरल मामले कटिहार पुलिस ने नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह और उनके पति सुमित कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अन्य 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी कांड दर्ज किया गया है.
कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो 30 दिसंबर का बताया जा रहा है. दरअसल, 30 दिसंबर को जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर चुनाव हुआ था. इसमें कोढ़ा के क्षेत्र संख्या-05 से जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर रश्मि सिंह विजई हुईं. अध्यक्ष पद पर विजयी होने के बाद अपने समर्थकों के काफिले के साथ रश्मि सिंह ने विजय जुलूस निकाली. ये जुलूस कटिहार से कोढ़ा थाना क्षेत्र से उनके गृहक्षेत्र कोलासी तक गई.
लोगों ने तरह-तरह के रायफल से की फायरिंग
इस दौरान जैसे ही जुलूस अध्यक्ष के घर के बाहर बने मार्केट जो NH-81 के ठीक बगल में है के पहुंची, वहां जुलूस में शामिल कई अन्य नकाबपोश लोगों ने अलग-अलग हथियारों से हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा बाजार गूंज गया. इस दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. इधर, वायरल वीडियो के बारे में जब नवनिर्वाचित अध्यक्ष रश्मि सिंह से पूछा तो उन्होंने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि वीडियो में जो लोग फायरिंग कर रहे हैं, वो उन्हें पहचानती नहीं हैं. वहीं, इस बात की पुष्टि रश्मि सिंह के ससुर विश्वनाथ सिंह ने भी की.
अब जुलूस में अन्य समर्थकों द्वारा बंदूक और रायफल से किए गए हर्ष फायरिंग के वीडियो वायरल मामले कटिहार पुलिस ने नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह और उनके पति सुमित कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एफआईआर में अन्य 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी कांड दर्ज कर मामले की जाँच कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें -