हाजीपुर: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके परिजन और समर्थक काफी चिंतित हैं. उनके स्वास्थ्य में सुधार को लेकर एक ओर जहां दिल्ली एम्स के डॉक्टर उनके इलाज में लगे हैं. वहीं, दूसरी पर लालू के समर्थक उनके स्वास्थ्य में सुधार और उनकी रिहाई के लिए भगवान की पूजा अर्चना और हवन कर रहे हैं.


स्वास्थ्य में सुधार के लिए किया हवन


इसी क्रम में बुधवार को बिहार के हाजीपुर में लालू समर्थकों ने विशाल नाथ मंदिर में उनके अच्छे स्वास्थ्य और रिहाई की कामना करते हुए हवन किया. इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्र का भी जाप किया. इस संबंध में जब समर्थकों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से कामना करते हैं कि लालू यादव जल्द से जल्द स्वस्थ हों और उनकी रिहाई हो. वो जब रिहा होकर आएंगे तो हम सभी मिलकर गरीब गुरबों की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे.


दिल्ली एम्स में चल रहा है इलाज


गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में विगत कई वर्षों से सजा काट रहे हैं. इस दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. लेकिन, बीते गुरुवार को अचानक लालू यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स शिफ्ट कर दिया गया. मालूम हो कि लालू यादव की किडनी मात्र 25 फीसदी ही काम कर रही है. फिलहाल में 16 बीमारियों से जूझ रहे हैं.


यह भी पढ़ें -
पप्पू यादव ने कंगना पर साधा निशाना, पूछा- कहीं सरकार से याराना पंचोली या ऋतिक जैसा तो नहीं?

सुशील मोदी का अजीबोगरीब बयान- 'महंगे सूट-बूट वाले किसान कर रहे आंदोलन, कोई गरीब नहीं'