पटना: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की पटना टीम द्वारा गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिला परिवहन पदाधिकारी के घर छापेमारी की गई. निगरानी की टीम डीटीओ रजनीश लाल के राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित सुमन अपार्टमेंट के फ्लैट और मुजफ्फरपुर स्थित आवास पहुंची और तलाशी ली. इस दौरान निगरानी विभाग ने लगभग 50 लाख रुपए कैश सहित भारी मात्रा में सोने और चांदी के गहने भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग की कार्रवाई अभी भी की जा रही है.


शिकायत मिलने के बाद की कार्रवाई 


कार्रवाई के संबंध में निगरानी डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी, जिसके बाद आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की गई है. तलाशी के दौरान करीब 50 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. महंगे आभूषण भी बरामद हुए हैं. फिलहाल, सर्च जारी है, सर्च खत्म होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि रजनीश लाल मुजफ्फरपुर के डीटीओ हैं. छपरा में एडिशनल चार्ज में हैं. 


दोनों आवास पर की छापेमारी


बता दें कि निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार और अंजनी कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम डीटीओ के दोनों आवासों पर छापेमारी कर रही है. ध्यान देने वाली बात है कि विभाग को परिवहन पदाधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी. ऐसे में निगरानी के डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर एक साथ उनके दोनों आवास पर छापेमारी की गई है.


यह भी पढ़ें -


हाजीपुरः मायके वालों ने कार से की थी बेटी की विदाई, ससुराल आते ही बहू ने देखा रिक्शे का मुंह


बिहारः CM नीतीश पर विपक्ष ने कसा तंज, कहा- 16 साल से कुर्सी पर हैं फिर भी इलाज के लिए जा रहे दिल्ली